सतेंद्र बिष्ट लड़ेंगे डोईवाला से विधानसभा चुनाव, एनडीएस ने जारी की 15 प्रत्याशियों की सूची

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर इलेक्शन लड़ने जा रही न्याय धर्म सभा पार्टी ने आज अपने 15 प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित कर दी है
जिसके अनुसार डोईवाला की प्रतिष्ठित सीट से सतेंद्र बिष्ट पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून :
आइए जानते हैं कौन है सतेंद्र बिष्ट
मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के धूमाकोट अंतर्गत खोल गांव के रहने वाले
सतेंद्र बिष्ट ने वर्ष 2008 में देहरादून के एसजीआरआर कॉलेज से केमिस्ट्री में एमएससी की है
सतेंद्र बिष्ट के लिए डोईवाला कोई अनजान नाम नहीं है
वह डोईवाला के प्रेम नगर बाजार स्थित दून घाटी कॉलेज से बीएड की शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं
यही नहीं सतेंद्र बिष्ट ने वर्ष 2009 2010 के दौरान इसी दून घाटी कॉलेज में शिक्षण कार्य भी किया है
वह बीते 15 वर्षों से देहरादून में रह रहे हैं
यूके तेज से बात करते हुए सतेंद्र बिष्ट ने बताया कि उनका फोकस सड़क, शिक्षा, बिजली और रोजगार पर रहेगा
उनका मानना है कि डोईवाला विधानसभा के दुर्गम क्षेत्र में आज भी सड़क और बिजली की हालत ठीक नहीं है
सतेंद्र बिष्ट चाहते हैं कि 11वीं और 12वीं कक्षा से ही भविष्य के कैरियर के अनुरूप शिक्षा देने का कार्य शुरू किया जाना चाहिए
उसी पैटर्न पर वह शिक्षा चाहते हैं जिससे बैंकिंग जैसे कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को एक बड़ा लाभ मिल सके
उत्तराखण्ड चुनाव-2022 हेतु न्यायधर्मसभा राजनैतिक पार्टी के प्रथम 15 प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी द्वारा
निम्नलिखित व्यक्तियों को प्रथम 15 प्रत्याशियों के रूप में घोषित किया जा रहा है:-
क्र 0 प्रत्याशी विधानसभा नाम विधानसभा क्रमांक
1.सन्देश शर्मा (भेल रानीपुर 26)
2. रविन्द्र कुमार (ज्वालापुर 27)
3. रूपेश कुमार (हरिद्वार ग्रामीण 35)
4. संजय श्रीवास्तव (हरिद्वार शहर 25)
5. लाल बहादुर यादव (रुद्रपुर 66)

न्यायधर्मसभा पार्टी सचिव और उत्तराखंड प्रभारी नरेंद्र रावत
6. प्रमोद कुमार शुक्ला (किच्छा 67)
7. सतेन्द्र बिष्ट (डोईवाला 23)
8. प्रीती डिमरी (रायपुर 19)
9.रंजना रावत (कर्णप्रयाग 06)
10. लक्ष्मण रावत (रुद्रप्रयाग 08)
11. विजय भट्ट (गंगोत्री 03)
12. कविता भट्ट (जागेश्वर 53)
13. अनुराग शर्मा (रुढ़की 31)
14. तृषा सालार (नरेन्द्रनगर 11)
15. डा. आनन्द विश्वास (गदरपुर 65)
पार्टी के सचिव और उत्तराखंड प्रभारी नरेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायधर्मसभा पार्टी द्वारा पात्रता परीक्षण एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर प्रत्याशी घोषित किये गए हैं।
पार्टी द्वारा दिए गए अनुशासन (ज्ञातव्य है कि NDS पार्टी अपने संस्थापक एवं प्रणेता अरविन्द ‘अंकुर’ के मार्गदर्शन में ही अपने समस्त कार्यों, गतिविधियों एवं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध है और सदैव रहेगी) का पूर्णतः पालन करने की शर्त पर ही प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि यह न्याय धर्मसभा एक न्यायधर्मी राजनैतिक पार्टी के रूप में स्थापित की गयी है, जो निःस्वार्थ भाव से समाज एवं राष्ट्र में न्याय स्थापना के उद्देश्य को धारण करती है।