तीज-त्यौहार पर पौधरोपण कर युवा पीढ़ी को जोड़े “संस्कारों की जड़ों से” : त्रिवेंद्र सिंह रावत,पूर्व मुख्यमंत्री
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : जन्माष्टमी के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,कुलपति डॉ. विजय धस्माना व मेडिकल स्टूडेंट्स ने स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) कैंपस में पौधरोपण किया।
सोमवार को एसआरएचयू प्रांगण में चलाए गए पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।
त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि,”भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को पूजनीय माना गया है।पेड़-पौधे हमारी जीवन-शैली और पूजा पद्धति का अभिन्न अंग हैं।
हमारी संस्कृति में केवल पीपल ही पूजनीय नही है बल्कि दूब घास को भी उतना ही महत्व दिया गया है।
हमारी पहाड़ की संस्कृति में जब एक पत्ता भी तोडा जाता है तो पहले पेड़-पौधे से उसके लिये क्षमा-याचना करते हुये एक के बदले दो पत्ते फलने-फूलने की ईश्वर से कामना की जाती है।
जिसका सीधा संदेश है कि हमें अपनी प्रकृति और पर्यावरण का न केवल संरक्षण करना है अपितु उसका संवर्धन भी करना है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीज- त्योहारों पर पौधरोपण जैसे अभियान के जरिये युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ती है। पर्यवारण सरंक्षण के लिए पौधरोपण आज समय की जरूरत बन गया गया। हर एक पर्व पर पौधरोपण कर उसे यादगार बनाएं।
कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को लेकर विश्वविद्यालय का विजन साफ है। यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो ही मानव जाति का अस्तित्व भी सुरक्षित रहेगा।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को मूल कर्तव्य समझकर दूसरों को भी इस संबंध में जागरुक करें।
इसी कड़ी में पीपल, नीम, बरगद, पिलखन गुलमोहर आदि की करीब 100 पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर डॉ. विनीत मेहरोत्रा, अमरेंद्र कुमार सहित मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण रावत,मंडल उपाध्यक्ष वेद प्रकाश कंडवाल,विक्रम नेगी,मंडल महामंत्री मनवर नेगी,पंकज शर्मा,सुरेश सैनी, प्रदीप नेगी, नितिन बड़थ्वाल ,दिनेश सजवान ,ईश्वर रौथान, विनीत मनवाल ,प्रियंका मनवाल ,राकेश डोभाल, सुनीता डोभाल, मनमोहन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।