देहरादून के डोईवाला में रेस्टोरेंट के डीप फ्रिज से सांभर का मांस बरामद
Sambar meat recovered from deep fridge of restaurant in Doiwala, Dehradun
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एक बेहद सनसनीखेज मामले में देहरादून जनपद के डोईवाला में एक रेस्टोरेंट से वन्य जीव सांभर का मीट बरामद किया गया है वन विभाग के द्वारा मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपी फरार हैं
क्या है मामला ?
देहरादून वन प्रभाग के अंतर्गत फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानन्द उनियाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला डोईवाला के एक रेस्टोरेंट का है
श्री उनियाल ने बताया कि वन विभाग को शिकायत प्राप्त हुई कि डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में एक व्यक्ति के रेस्टोरेंट में एक वन्य जीव का मांस है
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
यहां केशवपुरी बस्ती में एक रेस्टोरेंट में फारेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की
डीप फ्रिज से सांभर का मांस बरामद
फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर जब फारेस्ट टीम ने केशवपुरी बस्ती में स्थित सनी थापा के रेस्टोरेंट पहुंची
जब टीम ने रेस्टोरेंट के डीप फ्रिज की गहनता से जांच की तो उसमें से काली पॉलीथिन में 2 किलो 800 ग्राम कटा हुआ मांस बरामद हुआ
टीम के द्वारा मौके पर ही बरामद वन्य जीव के मांस का सैंपल तैयार किया गया जिसे जांच के लिये Wildlife Institute of India (WII) भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून ,चन्द्रबनी भेजा गया
मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्री उनियाल ने बताया कि जब आरोपी सनी थापा से बरामद मांस के बारे में पूछताछ की गयी तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया
जिस कारण अभियुक्त सनी s/o ओम बहादुर को बरामद माँस सहित गिरफ़्तार कर रेंज परिसर लच्छीवाला लाया गया,
जहां अभियुक्त से गहनता से पूछताछ करने पर उसने कई अपराधियों के इसमें शामिल होने की बात कही,
अभियुक्त के कथनानुसार शेष अभियुक्तों के ठिकानों पर टीम द्वारा छापा मारा गया किंतु वे अभियुक्त घर से फ़रार हो गये ,
अभियुक्त सनी को गिरफ़्तार कर संपूर्ण दस्तावेज़ों व साक्ष्य के साथ ,आज प्रातः Chief Judicial Magistrate (CJM) मुख्य दंडाधिकारी (सीजीएम) के न्यायालय में प्रस्तुत किया , जहाँ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.
कठोर से कठोर सजा
फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल ने कहा कि सांभर एक संरक्षित वन्य जीव है जिसे Wildlife Protection Act,1972 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षण प्राप्त है
जिसके शिकार पर पूर्णतया प्रतिबंध है
वन अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस प्रकार की कार्यवाही लगातार गतिमान रहेगी.शेष अभियुक्तों के धरपकड़ हेतु टीम लगातार दबिश दे रही है.
श्री उनियाल ने कहा कि शेष अभियुक्त भी शीघ्र सलाख़ों के पीछे होंगे.