अखिलेश यादव के चार्टर प्लेन की “नही हुई” जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर “इमरजेंसी लैंडिंग”
उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चार्टर प्लेन की देहरादून विमानतल पर आपातकालीन लैंडिंग नही हुई है वह एक विवाह समारोह में शामिल होने उत्तराखंड आये थे.
>यूके तेज ने की है आधिकारिक पुष्टि
>पार्टी पदाधिकारी ने भी की है इसकी पुष्टि
>विवाह समारोह में शामिल होने आये थे अखिलेश यादव
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये उत्तराखंड आये थे.
वह समाजवादी पार्टी के एक नेता के हल्द्वानी में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे जिसमें पार्टी के कईं बड़े नेता और पदाधिकारी भी शामिल हुये.
मीडिया में प्रकाशित कुछ खबरों के मुताबिक “अखिलेश यादव के चार्टर प्लेन की देहरादून एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है “.
“यूके तेज” के द्वारा इसकी सत्यता की पुष्टि की गयी है.
देहरादून विमानपत्तन के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने “यूके तेज” को जानकारी देते हुए बताया कि “अखिलेश यादव के विमान की जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोई इमरजेंसी लैंडिंग नही हुई है यह एक सामान्य लैंडिंग थी “.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ एस.एन. सचान ने “यूके तेज” को जानकारी प्रदान की है कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हल्द्वानी के एक शादी समारोह में शामिल होने आये थे.
वह स्वयं इस समारोह में शामिल थे बीती 22 जनवरी को अखिलेश यादव के चार्टर प्लेन को लखनऊ के लिये आवश्यक क्लीयरेंस नही मिला तब वह पंतनगर से जॉलीग्रांट आये यह एक सामान्य लैंडिंग थी.”डॉ सचान ने स्पष्ट तौर पर बताया कि,”उनके चार्टर प्लेन में किसी भी प्रकार की टेक्निकल गड़बड़ी नही थी न ही मौसम खराब होने की वजह से प्लेन को आपातकाल में जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा यह पंतनगर से जॉलीग्रांट की एक सामान्य उड़ान थी”.
कुछ अन्य विश्वस्त सूत्रों के अनुसार भी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव के चार्टर प्लेन की न तो कोई इमरजेंसी लैंडिंग हुई न ही हड़बड़ी,हड़कंप जैसी स्थिति उत्पन्न हुई वह ब्यासी स्थित जिस होटल में रुके वहां वह पहले भी रुके हैं.