Dehradun

संत रविदास जयंती की धूम,धर्मूचक-डोईवाला और सत्तीवाला के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

Saint Ravidas Jayanti celebrated with fervour, devotees gathered in the temples of Dharmuchak-Doiwala and Sattiwala

देहरादून12 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर डोईवाला भक्ति और सेवा के रंग में सराबोर नजर आया।

विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा,

जहां पूजा-अर्चना के साथ-साथ विशाल भंडारों का आयोजन किया गया।

इस दौरान संत रविदास के विचारों और शिक्षाओं का स्मरण किया गया,

जिन्होंने समाज को समरसता और भाईचारे का संदेश दिया।

धर्मूचक के निर्माणाधीन मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

धर्मूचक में अंबेडकर पार्क के समीप निर्माणाधीन रविदास मंदिर में आज विशेष आयोजन किया गया।

2023 में शुरू हुए इस मंदिर के निर्माण में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा है।

एडवोकेट वीरेंद्र पेगवाल, हुकुमचंद, हरि किशोर, सुरेंद्र सिंह खालसा और सुलेख चंद सहित कई ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाई है।

आज रविदास जयंती के अवसर पर यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,

जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

एडवोकेट वीरेंद्र पेगवाल ने कहा कि संत रविदास के विचारों को आत्मसात कर समाज को नई दिशा दी जा सकती है।

हुकुमचंद ने बताया कि सुरेंद्र सिंह खालसा और वीरेंद्र पेगवाल के प्रयासों से ही मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है।

चीनी मिल रोड स्थित मंदिर में भी विशेष आयोजन

डोईवाला की चीनी मिल रोड स्थित परम संत शिरोमणि रविदास मंदिर में भी रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई।

यहां भजन-कीर्तन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।

नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने संत रविदास को महान संत बताते हुए उनके समाज सुधार कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज को एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, सचिव राजकुमार (राजू भाई) , कोषाध्यक्ष जीत सिंह कुमार, सह सचिव अशोक कुमार, सुनील कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह लोधी, किशन कुमार ,देवेंद्र सिंह, आशीष ऋषि, मंदिर के पुजारी सभासद सुरेंद्र लोधी, पूर्व सभासद विजय बख्शी और लेखपाल कृपाल सिंह राठौड़ समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सत्तीवाला में भी भक्ति का रंग,झंडारोहण के बाद विशाल भंडारा

सत्तीवाला दुधली रोड स्थित निर्माणाधीन श्री रविदास मंदिर एवं सामुदायिक भवन में भी रविदास जयंती मनाई गई।

यहां झंडारोहण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

मंदिर के मुख्य सेवादार मदन ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य रुका हुआ है,

जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभासद विनीत राजपूत, भारतीय वाल्मीकि समाज मोर्चा के प्रदेश प्रधान राजेश मंचल, उपाध्यक्ष चंद्रपाल चावरिया, वकील सुशील वर्मा, शोभित कुमार, राजेश कुमार, त्रिलोक सिंह, गीता देवी, मोहित कुमार, नीरज और विकास आदि मौजूद रहे।

कुल मिलाकर डोईवाला में संत रविदास जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!