सहस्त्रताल सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन संपन्न,13 लोगों को सुरक्षित बचाया,09 ट्रैकर्स की हुई मौत
Sahastratal search and rescue operation completed, 13 people rescued safely, 09 trackers died
Uttarkashi (Rajneesh Pratap Singh Tez ) : सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे पर्यटकों की खोज एवं बचाव के लिए चलाया गया रेस्क्यू अभियान आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस अभियान के तहत, तेरह ट्रैकर्स को गत दिवस सुरक्षित निकाल लिया गया था।
आज दूसरे दिन प्रातः वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर्स के जरिए घटनास्थल से चार शवों को निकाल कर नटीण हेलीपैड लाया गया। हादसे में मरने वाले ट्रैकर्स की संख्या अब 09 हो गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस रेस्क्यू अभियान पर निरंतर नजर बनाए हुए थे और उन्होंने हर संभव संसाधनों के उपयोग की हिदायत दी थी।
सुरक्षित निकाले गए ट्रैकर्स और शवों की स्थिति
हादसे में घटनास्थल से सुरक्षित निकाले गए आठ लोगों को गत दिवस देहरादून भेजा जा चुका है।
यहां रुके हुए पांच अन्य ट्रैकर्स को आज देहरादून भेजा जा रहा है।
घटनास्थल से बरामद सभी नौ शवों को नटीण हेलीपैड से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई चल रही है।
कुछ देर बाद इन सभी शवों को वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा जाएगा।
रेस्क्यू ऑपरेशन संचालन
आज सुबह घटनास्थल से एसडीआरएफ के तीन रेस्क्यूअर्स को भी हेलीकॉप्टर की मदद से नटीण लाया गया है और रेस्क्यू के लिए जमीनी रास्ते से आगे बढ़ रही टीमों को भी वापस लाने की कार्रवाई चल रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर, हादसे की सूचना मिलते ही रातों-रात वायु सेना और निजी कंपनियों के हेलीकॉप्टर्स जुटाए गए थे।
साथ ही, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रेस्क्यू में दक्ष व अनुभवी रेस्क्यूअर्स की कई टीमों को तैयार कर अगले दिन तड़के ही जमीनी और हवाई रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया था, जिससे दोपहर तक सभी जीवित ट्रैकर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
मुख्यमंत्री का निर्देश और सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस अभियान के प्रति शुरू से ही सक्रिय थे और जिलाधिकारी से निरंतर अपडेट ले रहे थे।
उन्होंने ट्रैकर्स की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को हर संभव विकल्पों पर कार्रवाई करने और उत्कृष्ट संसाधनों एवं विशेषज्ञ रेस्क्यूअर्स को जुटाने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने कहा था कि सहस़्त्रताल क्षेत्र में फंसे जीवित पर्यटकों के जीवन की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने इस जटिल और अत्यंत चुनौतीपूर्ण अभियान को तेजी से संचालित करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी लोगों, विभागों और संगठनों के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि पूरी दक्षता, क्षमता और तत्परता के साथ रेस्क्यू अभियान संचालित करने के फलस्वरूप इस हादसे में जीवित सभी व्यक्तियों को गत दिन ही सुरक्षित निकालने में सफलता मिली है।