Dehradun

नुन्नावाला में युवक की सड़क दुर्घटना में मौत पर जनता में रोष,NH अधिकारियों पर लापरवाही का है आरोप

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : बीती शाम डोईवाला के नुन्नावाला में एक सड़क दुर्घटना में

एक व्यक्ति की मृत्यु पर स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है।

आम जनता का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के

अधिकारियों की लापरवाही से लगातार सड़क दुर्घटनायें हो रही हैं।

कल शाम लगभग साढ़े छह बजे नुन्नावाला गुरुद्वारे के

नजदीक एक कार और स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया था।

जिसमें स्कूटी सवार स्थानीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Doiwala : Local resident died in a road accident in Nunnawala.

जिसकी उपचार के दौरान जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में मृत्यु हो गयी है।

जिससे स्थानीय जनता आक्रोशित है।

क्या लिखा है सभासद बलविंदर सिंह ने :—

नगर पालिका डोईवाला के वार्ड 2 से सभासद बलविंदर सिंह ने

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों को

13 जुलाई 2020 एक पत्र लिखकर कहा था कि

Balvinder Singh,Sabhasad,ward-2,Aryanagar,Doiwala

नेशनल हाईवे के निर्माण में नुन्नावाला क्षेत्र में बनाये जा रहे

MEDION open को चैनल नंबर 172+610 की बजाय

चैनल नंबर 172+490 पर बनाया जाये।

श्री बलविंदर ने लिखा था कि तीव्र मोड़ होने के

कारण यह एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है।

इसलिए वर्तमान स्थिति में स्थानीय जनता इसका घोर विरोध करती है।

बलविंदर सिंह ने बताया कि सरकारी अधिकारियों की

अनदेखी के कारण अब तक दर्जनों सड़क दुर्घटनायें यहां हो चुकी हैं।

मुख्यमंत्री के ओएसडी भी ले चुके हैं मीटिंग :–

निर्माणधीन नेशनल हाईवे संख्या 72 के कार्यों पर

स्थानीय जनता के विरोध किये जाने पर संज्ञान लेते हुए

मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार भी

इसका स्थलीय निरीक्षण (Site Inspection) कर चुके हैं।

जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और

NHAI के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग ले चुके हैं।

Doiwala : The copy of letter written by Sabhasad Balvinder Singh to NHAI officers.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!