
उत्तराखंड की रुद्रपुर विधानसभा से विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है
> रुद्रपुर से विधायक हैं राजकुमार ठुकराल
> टिकट काटने से भाजपा से नाराज थे ठुकराल
> आज बीजेपी से दे दिया है इस्तीफ़ा
> तिलक राज बेहड़ को हराया था चुनाव
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
बीजेपी ने काटा पार्टी टिकट
गौरतलब है भाजपा ने पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करते हुये उनका टिकट काटकर जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा को रुद्रपुर से टिकट दिया है
राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर विधानसभा सीट से पार्टी द्वारा टिकट ना दिए जाने के बाद नाराज चल रहे थे जानकारी के अनुसार राजकुमार ठुकराल निर्दलीय नामांकन करेंगे
क्या लिखा इस्तीफे में
राजकुमार ठुकराल ने अपने इस्तीफे में लिखा कि ,”मैं अत्यंत दुःखी और द्रवित होकर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूँ
मेरे साथ कुछ घिनौनी मानसिकता के षडयंत्रकारियों ने कूट रचना करके रुद्रपुर विधानसभा से मेरा भाजपा विधायक पद के लिये टिकट कटवा दिया है
मैं 2012 व 2017 में भाजपा के टिकट पर विधायक बना था मैंने 2013 व 2018 में दोनों बार नगर निगम का मेयर क्रमशः सोनी कोली व रामपाल जी को जितवाया था व दोनों बार सर्वाधिक पार्षद भाजपा के जितवाये थे
2014 में श्री भगत सिंह कोश्यारी व 2019 में भी अजय भट्ट जी को सम्पूर्ण उत्तर-भारत में सर्वाधिक मतों से अपनी विधानसभा से जिताकर सांसद बनवाया था
मेरे साथ अन्याय होने के कारण मैं त्यागपत्र दे रहा हूँ
वायरल ऑडियो का मामला
कल अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए राजकुमार ठुकराल ने कहा था कि जिस ऑडियो प्रकरण को लेकर उनका टिकट काटे जाने की बात सामने आ रही है
उत्तराखंड सदन में वह ऑडियो उन्हें खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनवाया था
जिसके बाद उन्होंने 2 पन्नों का एक पत्र भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा था और बाकायदा उस ऑडियो की जांच के लिए पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी
राजकुमार ठुकराल ने मीडिया को बताया था कि यदि वह गलत होते तो अपने हाथों से खुद पुलिस में मुकदमा क्यों दर्ज करवाते
मोदी के पैरों की धूल
कल मीडिया से बात करते हुये राजकुमार ठुकराल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महान व्यक्ति बताते हुए खुद को नरेंद्र मोदी के पैरों की धूल बताया था
उन्होंने कहा था कि भाजपा मेरी राजनैतिक जननी है
उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद से जहां पहले मेयर से लेकर तमाम सीटों पर कांग्रेस काबिज रहती थी वहीं उन्होंने विधायक बनने के बाद लगातार हर चुनाव में भाजपा की झोली में सीट दी है
उनके विधायक बनने से क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ खड़ी हुई है