DehradunPolitics

राहुल गांधी के बयान पर बवाल : भाजपा और हिंदू संगठनों का डोईवाला में जोरदार विरोध प्रदर्शन

Ruckus over Rahul Gandhi's statement: Strong protest by BJP and Hindu organizations in Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान ने देशभर में बवाल मचा दिया है।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कथित तौर पर हिंदुओं को हिंसक बताया था, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विभिन्न हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इस विवाद के मद्देनजर, डोईवाला चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

बजरंग दल विभाग संयोजक नरेश उनियाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी का पुतला जलाया और उनसे माफी मांगने की मांग की।

प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने राहुल गांधी के बयान के खिलाफ गुस्से को प्रदर्शित किया है ।

संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि बरेली के सांसद राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज के बारे में दिया गया बयान पूरी तरह से अमर्यादित और निंदनीय है।

अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी को अपने इस बयान पर तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

मामले को और गंभीरता से लेते हुए, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप की मांग की है।

उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनकी संसद सदस्यता रद्द की जानी चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रमुख व्यक्ति शामिल थे, जिनमें बजरंग दल के जिला मंत्री संतोष कुमार, पूर्व सभासद ईश्वर रौथाण, दरपान बोरा, राममूर्ति ताई, भावना, गोपाल, प्रेम कुमार, भगत सिंह, विक्रम सिंह, अविनाश ठाकुर, गणेश उनियाल और नरेंद्र उनियाल शामिल थे।

इन सभी ने एकजुट होकर राहुल गांधी के बयान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!