Dehradun

श्री राम नवमी पर डोईवाला में स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश में किया पथ संचलन

श्री रामनवमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने आज डोईवाला नगर में पथ संचलन किया.

> गणवेश में स्वयं सेवकों ने डोईवाला में किया पथ संचलन
> मातृ शक्ति ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
> स्थानीय एमएलए बृज भूषण गैरोला दिखे पूर्ण गणवेश में
> चैत्र नवरात्रि के रामनवमी के अवसर पर किया आयोजन
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

पूर्ण गणवेश में घोष के साथ कदम ताल

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा आज चैत्र नवरात्रि के रामनवमी के पावन अवसर पर डोईवाला नगर में पथ संचलन का आयोजन किया है.
आज 176 पूर्ण गणवेश धारी सहित काफी संख्या में स्वयं सेवकों ने पथ संचलन में प्रतिभाग किया है.

आशीर्वाद वाटिका से शुरू होकर पथ संचलन डोईवाला के मुख्य चौराहे से सुगर मिल रोड़,देहरादून मार्ग इत्यादि प्रमुख मार्ग और बाजार से निकाला गया.

पूर्ण गणवेश में स्वयं सेवकों ने घोष के साथ कदम ताल कर संघ के अनुशासन और प्रशिक्षण का बेहतर परिचय दिया.

मातृ शक्ति ने की पुष्प वर्षा

नगर डोईवाला के मुख्य मार्ग पर मातृ शक्ति के द्वारा पथ संचलन के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सुषमा आर्य,पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कोमल कन्नौजिया आदि महिलाओं ने पुष्प वर्षा की.

डोईवाला के व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्त्ता इंद्रेश अरोड़ा के द्वारा भी पथ संचलन पर फूलों की बरसात की गयी है.

सुपंथ पर बढ़े चलो

संचलन गीत और घोष के साथ आज स्वयं सेवकों ने कदम ताल की है

संचलन गीत के प्रमुख बोल इस प्रकार हैं –
“संगठन गढ़े चलो,सुपंथ पर बढ़े चलो,
भला हो जिसमें देश का वो काम तुम करे चलो,
एक-दो-एक”.

अनुशासन से राष्ट्र निर्माण

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र पाल रावत ने आज अपना उदबोधन दिया है.

उन्होंने कहा कि,”जीवन में अनुशासन अनिवार्य है स्वयं सेवक को अनुशासन में रहना चाहिए अनुशासन में रहकर ही राष्ट्र निर्माण का कार्य किया जा सकता है”.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

विभाग व्यवस्था प्रमुख-सम्पूर्णानन्द थपलियाल,नगर कार्यवाह-सुभाष कृषाली,नरेंद्र पाल रावत,नगर संपर्क प्रमुख-ईश्वर चंद अग्रवाल,नगर पर्यावरण प्रमुख-दीपेंद्र प्रताप चौहान,अरुण शर्मा,स्थानीय एमएलए बृज भूषण गैरोला,एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह नेगी पथ संचलन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!