CrimeDehradunUttarakhand

तिहाड़ जेल में हुई प्लानिंग देहरादून में डाली डकैती,जानिए क्या है ये मामला

 

Dehradun ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती 24 मई को देहरादून के डालनवाला के चन्द्रलोक कालोनी में हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक घर का नौकर भी शामिल है।

क्या है डकैती का ये मामला ?

24 मई को शिकायतकर्ता प्रणव सोईन ने थाना डालनवाला में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी अनुपस्थिति में तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में घुसकर उनकी माता सुमिति सोईन और नौकरानी मीता को बंधक बना लिया

इसके बाद उन्होंने घर में रखे नकदी और दो मोबाइल फोन लूट लिए और फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई:

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटना के अनावरण, आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटी गई संपत्ति की बरामदगी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया।

टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और CCTV फुटेज खंगाली।

गिरफ्तारी और पूछताछ:

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार संदिग्धों की पहचान की और उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उन्होंने बताया कि उन्होंने तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए ही इस डकैती की योजना बनाई थी।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:

राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन (40 वर्ष), निवासी दिल्ली

रिंकू कुमार उर्फ हरीश (40 वर्ष), निवासी दिल्ली

मोहित कुमार गंगवार (28 वर्ष), निवासी देहरादून

संजीव कुमार (33 वर्ष), निवासी बिजनौर (पीड़ित का नौकर)

लूटी गई संपत्ति की बरामदगी:

पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है।

केस दर्ज :

इस मामले में धारा 392 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे बाद में धारा 395 भादवि में तरमीम किया गया।
आरोपियों के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru