DehradunHaridwarNationalPoliticsUttarakhand

Pushpa Donated Rahul Gandhi : देहरादून की पुष्पा ने राहुल गाँधी के नाम की अपनी सारी संपत्ति

Pushpa Donated Rahul Gandhi

देहरादून की एक वृद्ध महिला ने अपनी सभी संपत्ति की वसीयत कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नाम कर दी है. उन्होंने देश की आजादी में कांग्रेस के योगदान और राहुल गाँधी की कार्यशैली से स्वयं को प्रभावित बताया है.

> देहरादून की 79 वर्षीय पुष्पा मुंजियाल ने राहुल गाँधी के नाम की अपनी संपत्ति
> 10 लाख रुपये की एफडी के साथ ही बैंक लॉकर में है पुष्पा का 10 तोला सोना
> 2011 में दून चिकित्सालय के नाम पुष्पा कर चुकी हैं 25 लाख रुपये का दान
> देहरादून के नेहरू कॉलोनी स्थित प्रेमधाम वृद्धाश्रम में रहती हैं पुष्पा मुंजियाल
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : Pushpa Donated Rahul Gandhi

गाँधी परिवार से प्रभावित पुष्पा

देश के आजादी में गाँधी परिवार की भूमिका को महत्वपूर्ण बताने के साथ ही गाँधी परिवार से प्रभावित होकर देहरादून की पुष्पा मुंजियाल नाम की महिला ने अपनी सारी संपत्ति राहुल गाँधी के नाम कर दी है.

आज पुष्पा मुंजियाल कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के पास पहुंची जहां उन्होंने बताया कि गाँधी परिवार से स्वयं को प्रभावित बताते हुए अपनी संपत्ति राहुल गाँधी के नाम करने की इच्छा जतायी.

कौन है पुष्पा मुंजियाल ?

देहरादून के नेहरू कॉलोनी में 79 वर्षीय पुष्पा मुंजियाल प्रेमधाम वृद्धाश्रम में रहती हैं.

वह देहरादून के खुड़बुड़ा स्थित श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज में शिक्षक रही हैं. जहां से वह 1999 में सेवानिवृत्त हुई हैं.

उनके परिवार में एक भाई जिसकी मृत्यु हो चुकी है,के अलावा तीन बहने और हैं लेकिन उनसे पुष्पा का ज्यादा संपर्क नही है.

Pushpa Donated Rahul Gandhi

क्या संपत्ति की है दान ?

देहरादून कोर्ट में तैयार की गयी वसीयत में पुष्पा मुंजियाल ने अपनी 50 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपाजिट की धनराशि के साथ ही अपने बैंक लॉकर में रखी लगभग 10 तोले सोने की मात्रा को भी राहुल गाँधी के नाम किया है. उन्होंने यह वसीयत कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह को सौंपी है.

पहले भी किया है दान

पुष्पा मुंजियाल इससे पहले 2011 में देहरादून के दून चिकित्सालय के नाम पर 25 लाख रुपये की रकम दान कर चुकी हैं.

उन्होंने इस धनराशि की सालाना ब्याज की रकम को हॉस्पिटल के लिए इस्तेमाल करने की शर्त के साथ यह धनराशि दान की थी.

Pushpa Donated Rahul Gandhi

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!