DehradunUttarakhand

“संवेदना का संकल्प”: स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय डोईवाला में डॉ ‘निशंक’ के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर

"Resolve of condolences": Blood donation camp on the birthday of Dr. 'Nishank' at Sparsh Himalayan University, Doiwala.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के फतेहपुर स्थित स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय और हिमालयीय आयुर्वेदिक पी.जी. मेडिकल कॉलेज डोईवाला द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

देश के पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के अवसर पर यह आयोजन किया गया

“संवेदना अभियान” के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय और हिमालयीय आयुर्वेदिक पी.जी. मेडिकल कॉलेज डोईवाला ने संयुक्त रूप से 15 जुलाई 2024 को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

यह शिविर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री, डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के जन्मदिवस पर “संवेदना अभियान” के अंतर्गत आयोजित किया गया।

रुड़की ब्लड सेंटर ने इस नेक कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।

साझा की “संवेदना” अभियान की पृष्ठभूमि

शिविर के उद्घाटन समारोह में स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

संस्था की उपाध्यक्ष विदुषी निशंक विशिष्ट अतिथि थीं।

विदुषी निशंक ने अपने संबोधन में डॉ. निशंक के जीवन को प्रेरणादायक बताया और “संवेदना” अभियान की पृष्ठभूमि साझा की।

डॉ. प्रदीप कुमार ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. अमन गुप्ता ने रुड़की ब्लड सेंटर की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।

“डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ मेधावी छात्र छात्रवृत्ति” की घोषणा

कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का उद्घाटन विदुषी ‘निशंक’, डॉ. प्रदीप कुमार और सचिव बालकृष्ण चमोली द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती विदुषी ‘निशंक’ ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की।

उन्होंने बताया कि संस्था के प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष मेधावी छात्रों के लिए “डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ मेधावी छात्र छात्रवृत्ति” दी जाएगी।

यह घोषणा शैक्षिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने और डॉ. निशंक के योगदान को सम्मानित करने का एक प्रयास है।

रक्तदान शिविर मे स्थानीय लोगों,स्टॉफ,शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा लगभग 80 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया,कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ० अनिल झा, प्राचार्य नर्सिंग डॉ० अंजना विलियम्स, कुलसचिव डॉ० अरविंद अरोड़ा, उपप्राचार्य डॉ० पुष्पा रावत, प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के प्राचार्य डॉ० बृजभूषण, प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल ,सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार भी उपस्थित रहे,

मंच का संचालन डॉ० ममता कुंवर द्वारा किया गया,

कार्यक्रम के आयोजन में डॉ० निशांत,डॉ डॉ सुप्रिया रतूड़ी,राजेश कुंवर, अनुज,प्रताप नेगी, हरीश नवानी, प्रकाश,नवीन, जितेंद्र, राकेश आदि का विशेष सहयोग रहा,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!