
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के चांदमारी क्षेत्र में एक ही दिन में अलग-अलग समय पर तीन बार गुलदार के आने से स्थानीय निवासी दहशत में हैं इनमें से एक घटना में गुलदार ने एक बाइक सवार पर भी हमला किया है.
“यूके तेज” चांदमारी क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर आने वाले सभी व्यक्तियों को लेपर्ड के मद्देनजर सतर्कता बरतने की सलाह देता है
पहली घटना
चांदमारी निवासी पंडित किशन सागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर वह लगभग 3:30 बजे नैंसी स्कूल से सत्तीवाला की दिशा में बनी हुई दुकानों पर लगभग 4-5 व्यक्तियों के साथ बैठे हुए थे.
तभी अचानक जंगल की तरफ से गुलदार आया और उसके द्वारा स्थानीय निवासी अमरजीत सिंह के 2 पालतू कुत्तों में से एक पर हमला किया गया लेकिन लेपर्ड कामयाब नहीं हो पाया इस घटना के बाद वह लेपर्ड वापस जंगल की ओर चला गया.
दूसरी घटना
जानकारी के मुताबिक आज शाम 6:00 से 6:15 बजे के आसपास एक व्यक्ति डोईवाला से सत्तीवाला की दिशा में जा रहा था.
तभी दिन की घटना वाले स्थान के नजदीक गुलदार के द्वारा एक बाइक सवार पर झपट्टा मारने की कोशिश की गई लेकिन बाइक तेज स्पीड में होने के कारण गुलदार एक बार फिर इसमें कामयाब नहीं हो पाया.
जिसके बाद वह चांदमारी के गन्ने के खेत के भीतर चला गया है.
तीसरी घटना
सत्तीवाला में रहने वाले एक अन्य युवक सागर रावत के अनुसार वह आज शाम 7:10 बजे अपनी बाइक पर सवार थे तभी उन्होंने डोईवाला के नैंसी स्कूल के पास एक दुकान के नजदीक गुलदार को देखा है जो उछलकर चांदमारी गांव की तरफ चला गया है.
इस प्रकार की घटना से स्थानीय जनता में गुलदार की दहशत है स्थानीय निवासी सरदार प्रीतपाल सिंह के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी से फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल को अवगत कराया गया है.