
अपनी पत्नी पर अज्ञात व्यक्ति से फ़ोन पर बातचीत के शक में देहरादून के स्थानीय निवासी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.
> पत्नी पर पति करता था शक,था मनमुटाव
> मोबाइल फोन बना रिश्तों में दरार की वजह
> पत्नी के मोबाइल में लूडो खेलने से परेशान
> पति ने कर दिया अपनी ही बीवी का कत्ल
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
बहोत समझाया पर नही मानी पत्नी
देहरादून में पति-पत्नी के रिश्तों में आयी दरार ने आखिरकार मौत की शक्ल ले ही ली है.
देहरादून के हरभज वाला में रहने वाले 48 साल के चंगेज खान को अपनी पत्नी का मोबाइल फोन पर लूडो खेलना रास नहीं आया.
इसके साथ ही चंगेज खान को शक था कि उसकी पत्नी मोबाइल फोन पर किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत भी करती थी.
चंगेज खान का कहना है कि इस बात को लेकर उनके बीच मनमुटाव चल रहा था.
उसने कई बार अपनी पत्नी को लूडो खेलने और ऑनलाइन बातचीत के लिए मना भी किया लेकिन वह नहीं मानी.
विश्वास की बुनियाद पर टिका रिश्ता
पति पत्नी का रिश्ता विश्वास की बुनियाद पर खड़ा होता है लेकिन एक बार इस रिश्ते में शक के बीच उग आये तो जीवन दूभर हो जाता है और यही हुआ देहरादून के चंगेज खान के साथ इनके बीच शक की दीवार इतनी मजबूत हो गई कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होने होने लगे.
आखिरकार कल रात चंगेज खान का अपनी पत्नी के साथ इस कदर झगड़ा हुआ कि उसने गला घोट कर अपनी पत्नी शबाना की हत्या कर दी.
चंगेज खान ने पुलिस को बताया वाकया
जानकारी के अनुसार अपनी बीवी का कत्ल करने के बाद चंगेज खान अगले दिन देहरादून की आईएसबीटी चौकी में पहुंचा और उसने खुद पुलिस को बताया कि कल रात उसने अपनी पत्नी सवाना को गला दबाकर मार दिया है.
यह सुनकर पुलिस हक्की बक्की रह गई तुरंत इंस्पेक्टर पटेल नगर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा चंगेज खान की पत्नी की लाश पड़ी हुई थी.
पुलिस ने मौके से दो अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन भी बरामद किये है.
पुलिस टीम में पटेल नगर इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह यादव ,सब इंस्पेक्टर कुंदन राम ,सब इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ,महिला सब इंस्पेक्टर ज्योति कन्याल ,सर्वेश कुमार, सूरज राणा, गजेंद्र चौहान, कविता शामिल रहे
पुलिस ने चंगेज खान को गिरफ्तार कर लिया है.