Uttarakhand

“कोरोना मार पर मेहरबान धामी सरकार”,पर्यटन और चार धाम यात्रा से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ का पैकेज

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : कोरोना की मार झेल रहे पर्यटक चार धाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों के लिए एक राहत भरी खबर है।

सूबे की पुष्कर धामी सरकार ने इन व्यवसायियों के लिए 200 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है।

गौरतलब है कि कॉविड की पहली और दूसरी लहर के चलते उत्तराखंड की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले पर्यटन और चार धाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को तमाम गतिविधियां ठप्प होने की वजह से खराब हालत से गुजरना पड़ रहा है।

उत्तराखंड के होटल,पर्यटन और परिवहन व्यवसायी बुरे आर्थिक हालात का सामना कर रहे हैं।

आज पुष्कर धामी सरकार ने राहत देते हुए 200 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है।

जिसकी धनराशि इन क्षेत्रों में कार्य करने वाले अथवा व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।

इसके साथ ही सरकार विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों के लिए लाइसेंस शुल्क आदि पर भी छूट प्रदान करेगी।

उत्तराखंड सरकार की इस राजकीय आर्थिक सहायता से लगभग 163000 लाभार्थी परिवार लाभान्वित होंगे।

इस पैकेज से पर्यटन क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को मदद मिलेगी एवं राज्य की आर्थिकी में भी तेजी आयेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राहत एवं सहायता के अंतर्गत पर्यटन विभाग एवं अन्य विभागों में पंजीकृत पर्यटन व्यवसाय की विविध गतिविधियों के संचालन में संलग्न व्यक्तियों को रू0 2000 प्रतिमाह की दर से 06 माह तक आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, जिसके तहत 50,000 लाभार्थी लाभान्वित होंगे।

उत्तराखण्ड पर्यटन यात्रा व्यवसाय नियमावली के अन्तर्गत पंजीकृत टुअर ऑपरेटरों एवं एडवेंचर टुअर ऑपरेटरों को रू० 10,000 की दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी,

जिससे 655 लाभार्थियों को इसका लाभ प्राप्त होगा। कुल पंजीकृत 630 रीवर गाईडस को रूपये 10,000 की दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

टिहरी झील के अन्तर्गत पंजीकृत कुल 93 बोट संचालकों को रूपये 10,000 की दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

पर्यटन विभाग में पंजीकृत और लाईसेंस नवीनीकरण शुल्क से छूट प्रदान की जायेगी, जिसमें 600 लाभार्थी लाभान्वित होंगे।

कुल 301 पंजीकृत राफ्टिंग एवं एयरों स्पोर्टस सेवा प्रदाताओं को लाईसेंस नवीनीकरण शुल्क में छूट दी जाएगी।

टिहरी झील के अन्तर्गत कुल 98 बोट संचालकों को नवीनीकरण में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु नवीनीकरण शुल्क से छूट प्रदान की जायेगी।

परिवहन विभाग के अन्तर्गत सार्वजनिक सेवायानों के चालक / परिचालक / क्लीनर को रू० 2000 की मासिक दर से कुल 06 माह आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इससे 103235 लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त होगा।

शहरी विभाग के अन्तर्गत नैनीताल जनपद के अन्तर्गत नैनी, नौकुचियाताल, भीमताल, सातताल एवं सडियाताल में पंजीकृत कुल 549 बोट संचालकों को रू० 10,000.00 की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

शहरी विभाग के अन्तर्गत नैनीताल जनपद में नैनी झील के अन्तर्गत बोट नवीनीकरण शुल्क में 671 लाभार्थियों हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में छूट प्रदान की जायेगी।

सांस्कृतिक दलों का रूपये 2000 प्रतिमाह की प्रोत्साहन धनराशि 05 माह तक दी जायेगी। इससे 6500 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।

वन विभाग के अन्तर्गत ट्रैकिंग एवं पीक फीस पर छूट प्रदान की जायेगी। नैनीताल जनपद के अन्तर्गत नौकुचियाताल, भीमताल, सातताल एवं सडियाताल के अन्तर्गत बोट नवीनीकरण हेतु कुल 329 लाभार्थियों को शुल्क में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु छूट प्रदान की जायेगी।

वित्त विभाग के अन्तर्गत वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली एवं दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना हेतु ऋण पर 06 माह के लिये ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता प्रदान की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!