DehradunUttarakhand

डोईवाला में ठंड,बरसात के बीच अभी देर रात “प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव” की चल रही रिकाउंटिंग

Recounting of "Primary Teachers Union Election" is going on late at night amidst cold and rain in Doiwala

देहरादून,20 फरवरी 2025 (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में बादलों की तेज गड़गड़ाहट ,ठंड और बारिश की बौछारों के बीच उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ,विकासखंड डोईवाला के चुनाव चल रहे हैं

इस खराब मौसम में भी शिक्षकों का जोश बना हुआ है

प्रत्याशी और समर्थक मतगणना स्थल पर जमे हुए हैं

मतगणना स्थल पर जय सिंह कौशल,रियाज अहमद,अजेश धीमान,देवेश डोभाल,अरविन्द सोलंकी,अमित गुप्ता आदि शिक्षक गण भी उपस्थित हैं

निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अभी अंतिम तौर पर चुनाव परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड डोईवाला के चुनाव में नरेंद्र कुमार सागर पैनल का दबदबा है

इस पैनल के 13 प्रत्याशी प्राथमिक जानकारी के तौर पर विजयी रहे हैं

जबकि मनीष कम्बोज पैनल के 08 प्रत्याशी विजयी रहे हैं

समाचार लिखे जाने तक अध्यक्ष ,मंत्री ,संयुक्त मंत्री और कोषाध्यक्ष के कुल चार पदों पर रिकाउंटिंग चल रही है

जिनके परिणाम रात्रि 11:00 तक आने का अनुमान है

दो चुनाव पैनल की टक्कर

इस चुनाव में नरेंद्र कुमार सागर और मनीष काम्बोज पैनल की आमने-सामने की सीधी टक्कर है

कुल 21 पदों पर चुनाव हुए हैं

कुल 295 मतदाता हैं

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार

नरेंद्र कुमार सागर पैनल

अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार सागर 11 वोटो से विजयी रहे हैं

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र सिंह रावत 40 मतों से विजयी रहे हैं

उपाध्यक्ष मनीषा कंडवाल ,रंजना कार्की ,विपिन कुमार चौहान, विकास खंतवाल, संगठन मंत्री संतोष सेमवाल ,विनोद डोभाल, प्रचार मंत्री चंद्र प्रकाश मंमगाई,अनिल असवाल, प्रचार मंत्री (महिला) रेनू बौड़ाई, लेखाकार पर संसार सिंह रावत विजयी रहे हैं

कोषाध्यक्ष पर विनोद प्रसाद गोस्वामी 10 मतों से जीते हैं

मनीष कंबोज पैनल

मुकेश बिष्ट संगठन मंत्री, शीतल शर्मा संगठन मंत्री, महिला प्रचार मंत्री चंद्रकांता भट्ट, उप मंत्री सुदेश मैठाणी, संयुक्त मंत्री दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष महिला नीरलता और अर्चना कनौजिया,मंत्री पद पर सिद्धार्थ शर्मा विजयी रहे हैं

इन पदों पर चल रही है रिकाउंटिंग

अध्यक्ष ,मंत्री ,संयुक्त मंत्री और कोषाध्यक्ष

इन पदों पर अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार सागर 11 मतों से चुनाव जीते हैं

मंत्री पद पर रूपक पुरी दो मतों से चुनाव हारे हैं

संयुक्त मंत्री पद पर प्रदीप कुमार 6 मतों से चुनाव हारे हैं

जबकि कोषाध्यक्ष पद पर विनोद प्रसाद गोस्वामी 10 मतों से विजयी रहे हैं

चुनाव के अंतिम परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं

अभी रिकाउंटिंग चल रही है

अंतिम परिणाम इस प्रकार हैं 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!