DehradunUttarakhandVideo

और जब बोलते-बोलते भावुक हुई “देहरादून की बेटी” मल्लिका नैन,डोईवाला में हुआ सम्मान

यूपीपीसीएस में 10 वीं रैंक प्राप्त करने वाली देहरादून की बेटी मल्लिका नैन और बिहार जुडीशियल सर्विस में 39 रैंक लाने वाले देहरादून के गौरव तोमर का एक सम्मान समारोह डोईवाला में राष्ट्रीय जाट एकता मंच के द्वारा आयोजित किया गया.
>राष्ट्रीय जाट एकता मंच ने किया कार्यक्रम
> हरेंद्र बालियान की रही प्रमुख भूमिका
> गणपति गार्डन में हुआ सम्मान समारोह
> मल्लिका नैन की UPPCS में 10 वीं रैंक
> देहरादून के रायपुर की है मल्लिका नैन
> BPCS-J में गौरव तोमर की 39 रैंक
> देहरादून के रहने वाले हैं गौरव तोमर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

और जब भावुक हुई मल्लिका नैन

देहरादून के रायपुर की रहने वाली मल्लिका नैन ने यूपीपीसीएस परीक्षा में 10 वीं रैंक लाकर अपने समाज और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.

अपने संबोधन में मल्लिका ने बताया कि जब वह काफी छोटी थी उनकी माँ का देहांत हो गया था उन्होंने बारहवीं के बाद एमए अर्थशास्त्र,बीएड और सीटेट की परीक्षा उत्तीर्ण की.

मल्लिका नैन ने बताया कि ,”मुझे मेरे दादा ने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी,उन्होंने ही मुझे अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना सिखाया”

मल्लिका यह बताते हुये भावुक हो गयी कि उनके मेन एग्जाम के एक सप्ताह बाद ही उनके दादा जी का निधन हो गया,उन्होंने यह सोचकर मुझे फोन नही किया कि कहीं मैं एग्जाम में डिस्टर्ब न हो जाऊं “

मल्लिका नैन ने कहा कि ,”मेरा प्रयास है कि मेरे दादाजी ने मुझे जो प्रेरणा दी है और मुझे जो मार्ग दिखलाया है मैं उस पर खरी उतर सकूं”

उत्तराखंड का “गौरव”

देहरादून के रहने वाले गौरव तोमर ने बिहार न्यायिक परीक्षा में 39 वीं रैंक हासिल की है.

गौरव तोमर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी लॉ की पढ़ाई की है उन्होंने LLB के साथ ही LLM की शिक्षा ग्रहण की है.

यूके तेज से बात करते हुये उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली में अपने चाचा जी के पास रहकर अपनी कॉम्पीटीशन की तैयारी की है. उन्ही की प्रेरणा से वह जुडिशियल सर्विस में आये हैं उनका लक्ष्य पहले से ही स्पष्ट था कि मुझे न्यायिक सेवा में जाना है.

ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ रोड शो

डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर मल्लिका नैन और गौरव तोमर का ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया.

जिसके बाद वाहनों के काफिले के साथ एक रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों वाहन और बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे इस रोड शो के माध्यम से सभी व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

एकजुट हो करें,सर्वसमाज के लिए कार्य : हरेंद्र बालियान

कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक हरेंद्र बालियान ने कहा कि सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है.

अपने समाज के लोगों को एकजुट करने के लिये सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रीय और जागरूक व्यक्तियों को जोड़ने की जरुरत है ताकि सभी एक नयी ऊर्जा और जोश के साथ कार्य कर सकें जाट एकता मंच न सर्व समाज के हित के लिये कार्य करेगा.

प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में आदित्य वीर, जितेंद्र बालियान, सत्येंद्र सिंह राठी, महेंद्र सिंह, योगेंद्र, अक्षित चौधरी ,विनोद शर्मा, पप्पू कुमार राणा ,राहुल, सचिन, राजीव ,वैध राजकुमार सिंह, हरविंदर सिंह, रणवीर सिंह चौहान, पंकज पवार, नरेश चौधरी, नीरज चौधरी ,हरेंद्र सिंह,

कपिल चौधरी, युद्धवीर, तरुण चौधरी ,अंकित सैनी ,देशराज, राजेश मलिक, राजीव मलिक, शिवम शर्मा, शिवांगी नैन, कार्तिक बिष्ट, एकलव्य पवार ,अक्षय तोमर,अन्नू तोमर ,जयवीर सिंह ,साक्षी तोमर ,नीरज , मनस्वी पवार ,अंजली चौधरी ,अनिल चौधरी ,अर्णव चौधरी,सुमन नैन,कविता नैन,श्रेया नैन, इंदु चौधरी, प्रीति चौधरी, चित्रा बिष्ट, डॉक्टर यतेंद्र मलिक, के पी सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!