
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : व्यापार मंडल रानी पोखरी के द्वारा साइबर धोखाधड़ी का खुलासा करने के मामले में स्थानीय पुलिस का अभिनंदन किया गया है.
रानी पोखरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के स्थानीय व्यक्ति और व्यापारी विजय भट्ट के साथ गत वर्ष साइबर धोखाधड़ी का मामला हुआ था.
जिसकी पुलिस द्वारा गंभीरता पूर्वक जांच करते हुए इस मामले में एक इंटर स्टेट गिरोह को पकड़ा था.
पुलिस द्वारा इस मामले का सफल अनावरण करने पर उनके उत्साहवर्धन और उच्च मनोबल के लिए आज व्यापार मंडल द्वारा थाना अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा सहित रानीपोखरी पुलिस टीम को गुलदस्ता और ₹5000 की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया है.
इस अवसर पर पुलिस टीम को सम्मानित करने में व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा ,सचिव भूपेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष राहुल गौड़, कोषाध्यक्ष नितिन शर्मा ,ऑडिटर अरुण वर्मा ,ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नवीन चौधरी, क्षेत्र पंचायत जीवन चौहान, सुनील यादव ,महावीर गुप्ता ,संदीप भट्ट ,नमन रावत ,मनोज शर्मा ,कृष्ण रावत ,विजय भट्ट ,डॉक्टर नैथानी आदि उपस्थित रहे.