
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिए
वाट्सएप करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला निवासी रमेश रावत का
कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है।
वो 70 वर्ष के थे।
उनका निधन बीती रात लगभग 2:30 बजे
जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में हो गया है।
वो कोरोना से संक्रमित थे।उनका बीते कुछ दिनों से
हिमालयन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।
श्री रमेश रावत के शव को रायपुर स्थित
शमशान घर में ले जाया गया है जहां
उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
श्री रमेश रावत पोस्ट ऑफिस में जॉब करते थे
और कुछ वर्ष पूर्व रिटायर हो गए थे।
श्री रमेश रावत पूर्व चेयरमैन डोईवाला श्री महेश रावत के बड़े भाई थे।
उनके निधन पर श्री महेश रावत सहित गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है।