डोईवाला के “गोलू ढ़ाबा” पर छापेमारी,अवैध शराब के आरोप में 2 गिरफ्तार
Raid on "Golu Dhaba" in Doiwala, 2 arrested on charges of illegal liquor

देहरादून,15 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक ढ़ाबे में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गयी जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारों के अनुसार आरोपियों ने अवैध रूप से शराब इकट्ठी की हुई थी.
जिसे वह आस-पास के होटल,ढ़ाबों में पहले से ही सप्लाई करते रहे हैं.
“गोलू ढाबे” पर कार्रवाई
आज ऋषिकेश से आबकारी विभाग का दल ,डिस्ट्रिक्ट एनफोर्समेंट टीम के साथ डोईवाला पहुंचा.
जहां उनके द्वारा संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
इस टीम ने डोईवाला चौक से हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग की दिशा में लगभग 100 मीटर की दुरी पर स्थित गोलू ढ़ाबे पर छापेमारी की है.
यह गोलू ढ़ाबा देशी मदिरा की दुकान के सामने सड़क पार स्थित है.
यह कार्रवाई लगभग एक घंटे से भी अधिक समय तक चली है.
आबकारी विभाग ने माल किया बरामद
प्राप्त जानकारी के द्वारा जॉइंट टीम के द्वारा गोलू ढाबे पर दबिश दी गयी.
जिसके दौरान अशोक व लक्की नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोप है कि इनके कब्जे से टीम ने 15 पेटी देशी माल्टा शराब व 03 पेटी अंग्रेजी शराब से कुल 18 पेटी शराब बरामद की है.
आबकारी विभाग के द्वारा इन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
कार्रवाई के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर,आशीष प्रकाश व प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह , राकेश सिंह,हेमंत सिंह,गोविन्द सिंह,दीपा डोबरियाल व आबकारी सिपाही अंकित कुमार,आशीष प्रकाश सम्मिलित रहे.