DehradunUttarakhand

देहरादून के डोईवाला में टाउनशिप के बाद कथित भारतीय रेल प्रोजेक्ट के विरोध में प्रदर्शन

protest against the alleged Indian Railway project after the township in Doiwala, Dehradun.

Protest over alleged Indian Railway Project in Doiwala of Dehradun.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में कथित भारतीय रेल परियोजना Indian Railway Project को लेकर परवादून जिला कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है

हालांकि भारतीय रेल विभाग के द्वारा इस प्रकार के किसी प्रोजेक्ट की कोई औपचारिक घोषणा नही की गयी है

डोईवाला टाउनशिप के बाद रेल प्रोजेक्ट का विरोध

एक बार फिर कथित सरकारी परियोजना को लेकर विरोध के सुर उठने लगे हैं

पहले जहां कथित डोईवाला टाउनशिप का मुद्दा गर्माया था वहीं इस बार डोईवाला के दुधली क्षेत्र में कथित भारतीय रेल के प्रोजेक्ट के विरोध का मामला है

डोईवाला ब्लॉक के दूधली क्षेत्र में कथित प्रस्तावित रेल मार्ग परियोजना का विरोध करते हुए परवादून जिला कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में रेल परियोजना निरस्त करने की मांग की गई।

परियोजना निरस्त नहीं होने पर बड़े स्तर पर जन आंदोलन की चेतावनी दी गई।

रेल प्रोजेक्ट के सर्वे से आशंकित जनता

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा किडोईवाला ब्लॉक के दूधली, सिमलास सहित आसपास के Rajaji National Park राजाजी नेशनल पार्क से सटे गांवों की कृषि एवं आवासीय भूमि पर रेल मार्ग परियोजना हेतु सर्वे कार्य किया जा रहा है।

रेल मार्ग के लिए चिह्नित कृषि भूमि पर निशान लगाए गए हैं, जो कि किसान परिवारों के अहित में लिया गया निर्णय है।

ग्रामीण केंद्र सरकार के इस फैसले से आहत हैं और उनको भय है कि सरकार उनकी जमीनों का अधिग्रहण कर लेगी।

इससे वो भूमिहीन हो जाएंगे।

जनसुनवाई की करी मांग

प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी), सदस्य गौरव सिंह ने कहा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुछ दिन पहले प्रस्तावित रेल मार्ग हेतु कृषि एवं आवासीय भूमि चिह्नित किए जाने पर प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष विरोध व्यक्त किया था।

किसी भी परियोजना से पहले संबंधित क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं जनता का पक्ष जानने के लिए जनसुनवाई की जाती है,

परन्तु क्षेत्र में कोई जनसुनवाई नहीं की गई, जो जन अधिकारों का हनन हैं एवं न्याय हित में नहीं है।

चुनाव ख़त्म होते ही जमीन छीनने की साजिश

डोईवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यदि परियोजना निरस्त नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय निवासियों के साथ जन आंदोलन करेंगे।

सिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि डोईवाला के मारखम ग्रांट क्षेत्र में टाउनशिप का खतरा अभी टला नहीं, वहीं दूसरी ओर दूधली क्षेत्र में रेलवे द्वारा सर्वे किया जा रहा है।

चुनाव खत्म होते ही किसानों की कई सौ एकड़ भूमि छीनने की साजिश की जा रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि परियोजना को निरस्त नहीं किया गया कि बड़ी संख्या में किसान और क्षेत्रीय जनता सड़कों पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल

प्रदर्शनकारियों में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी, कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल, पूर्व प्रधान उमेद बोरा,भानियावाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रसाद,मण्डलंम अध्यक्ष साजिद अली,देवराज सावन,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,साकिर हुसैन,आरिफ अली,मनीष यादव,मोइन,राहुल,उस्मान,मौसिन,थॉमस मैसी,अकरम,मनोज नेगी,अमित सैनी,सुधांशु जोशी,बलबीर सिंह,शाहरुख सिद्दीकी,रईस एहमद,आशिक अली,साजिद,शुभम काम्बोज,राहुल खरोला, उस्मान आदि उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!