DehradunExclusiveHaridwarNationalUttarakhand

वीडिओ देखें : खतरनाक दलदल में फंसे व्यक्ति को कैसे निकला बाहर

आज एक व्यक्ति चिन्यालीसौड़ बल्डोगी के पास भागीरथी नदी के किनारे दलदल में फंस गया. जिसको कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : आज दोपहर 11:50 बजे एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि चिन्यालीसौड़ बल्डोगी के पास एक व्यक्ति दलदल में फंस गया है. जिसके रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है.

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची.

जहाँ रेस्क्यू कार्य हेतु राजस्व, पुलिस,NDRF आदि टीमें पहले से ही मौजूद थी.

सभी टीमें मिलकर व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे,परन्तु कोई सफलता प्राप्त नही हो रही थी.

धूप में बदहवास हो रहा था व्यक्ति 

तपती धूप में जैसे जैसे समय बीत रहा था वैसे वैसे दलदल में फंसे हुए व्यक्ति के प्राणों का खतरा भी बढ़ता जा रहा था.

जब किसी भी तरीके से उस व्यक्ति तक पहुंच नही बनाई जा सकी तब SDRF रेस्क्यू टीम के जवान बिना समय गवाये एक कुशल योद्धा की तरह दलदल में स्वयं उतर गए व अत्यंत विषम परिस्थितियों में बदहवास हुए व्यक्ति तक अपनी कुशल तकनीक अपनाकर पहुंच बनाई गई.

करीब डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने दलदल में फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू किया.

इस व्यक्ति की पहचान युद्धवीर चंद रमोला पुत्र बच्चन सिंह रमोला निवासी बदिमानी उत्तरकाशी के रूप में की गयी है.

इस व्यक्ति को उचित उपचार हेतु नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!