Priyanka Gandhi Dehradun Visit : उत्तराखंड में “डबल इंजन हुआ ठप्प”,प्रियंका गाँधी ने बोला भाजपा पर तीखा हमला

Priyanka Gandhi Dehradun Visit
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने आज देहरादून में पार्टी का घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा’ जारी किया इस दौरान उन्होंने एक वर्चुअल रैली को भी संबोधित किया
> उत्तराखंड में 4 लाख को मिलेगा रोजगार
> सरकारी बसों में महिलाओं को मिलेगी मुफ्त यात्रा
> 40% सरकारी पदों पर महिलाओं को रोजगार
> गैस सिलिंडर की कीमत नही होंगी 500 के पार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : Priyanka Gandhi Dehradun Visit
‘प्रतिज्ञा’ शब्द क्यूं ?
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने पार्टी घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा’ जारी करते हुये बताया कि ‘प्रतिज्ञा’ शब्द इसलिए है क्योंकि इनको पूरा किया जाएगा
इस दौरान उन्होंने एक वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश की सभी 70 विधानसभा के अंतर्गत 100 स्थानों को सीधे संबोधित किया
“उत्तराखंडी स्वाभिमान पत्र’ के प्रमुख बिंदु
* उत्तराखंड में सरकार बनने पर 4 लाख व्यक्तियों को रोजगार दिया जायेगा
* रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 500 रुपये के पार नही जाने दी जायेगी पांच सौ रुपये से अधिक अतिरिक्त खर्च सरकार देगी
* सरकारी पदों में 40 प्रतिशत पद महिलाओं के लिये होंगें
* पुलिस भर्ती में 40 प्रतिशत पद महिलाओं के लिये होंगें
* आशा और आंगनबाड़ी का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ाया जायेगा
* स्वास्थ्य सेवाओं को उत्तराखंड के गांवों तक पहुंचाया जायेगा
* ड्रोन के जरिये पहाड़ी क्षेत्र में दवा पहुँचाने का खाका तैयार किया है
* महिलाओं को सरकारी बस में मुफ्त यात्रा होगी
* पर्यटन पुलिस फाॅर्स बनेगी जिससे रोजगार मिलेगा
* कोरोना से प्रभावित कमजोर वर्ग के परिवार को चालीस हजार सालाना मिलेगा
Priyanka Gandhi Dehradun Visit
उत्तराखंड से पारिवारिक नाता
अपने संबोधन की शुरुआत प्रियंका गाँधी ने करते हुये कहा भगवान केदारनाथ,बद्रीनाथ,गंगोत्री,यमुनोत्री जी की इस भूमि को मैं नमन करती हूँ मेरे चाचा,पिता,मैं,मेरा भाई और बेटा यहीं से पढ़े हैं कईं पीढ़ियों से हम यहां आ रहे हैं यहां की सुंदरता और प्रकृति को देखकर हमेशा खुश होते हैं
डबल इंजन हुआ ठप्प
भाजपा पर हमला बोलते हुये प्रियंका गाँधी ने कहा कि मुझे यहां की सरकार देखकर दुःख होता है इस भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वायदे,आशा और उम्मीद को तोड़ दिया है
जो हमारी सरकार के दौरान विकास का काम था वही आज है उसके आगे कुछ नहीं किया हां चुनाव आता है तो बड़ी-बड़ी घोषणा की जाती है उद्घाटन होने शुरू हो जाते हैं
आपको डबल इंजन की सरकार का वायदा किया गया लेकिन आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें इतनी बढ़ा दी है कि इनका अपना इंजन ठप हो गया है
Priyanka Gandhi Dehradun Visit
दिल्ली में उत्तराखंड के विज्ञापन पर खर्च
प्रियंका ने प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यशैली पर निशाना साधते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के पास रोजगार देने के लिए पैसा नही है
लेकिन उत्तराखंड,यूपी और दिल्ली में विज्ञापन के लिये पैसा है सरकार यह पैसा विकास पर खर्च कर सकती थी लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार की नीयत ठीक नही है
“लड़की हूं,लड़ सकती हूं”
महिलाओं के मुद्दे पर बोलते हुये प्रियंका गाँधी ने कहा कि महिलाओं का जीवन संघर्ष से भरा है उन्हें घर-परिवार की हर जिम्मेदरी से लेकर समाज और महंगाई का बोझ उठाना पड़ता है
उत्तराखंड में हर 5 घंटे महिला अत्याचार
प्रियंका ने पूछा कि,”क्या आपको मालूम है कि उत्तराखंड में हर 5 घंटे एक महिला के साथ अत्याचार होता है ?
पहाड़ी राज्य में बीमार होने पर महिला को कितना कष्ट उठाना पड़ता है स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्हें बहुत दूर जाना पड़ता है अस्पताल की सुविधा देने के लिए क्या किया इस सरकार ने ?
मैं ज्यादातर उत्तर प्रदेश में काम करती हूं वहां आंगनबाड़ी की महिलाएं बहुत परेशान है जब वह आवाज उठाती है तो वे पीटी जाती है उन्हें जेल में डाला जाता है रासुका की धारा लगायी जाती है
Priyanka Gandhi Dehradun Visit
पीएम के 2 हवाई जहाज के बदले गन्ने का भुगतान
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुये प्रियंका गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये दो हवाई जहाज खरीदने में जो 16000 करोड़ रुपये खर्च हुये उतने में देश के किसानों के गन्ने के बकाया 14000 करोड़ का भुगतान हो जाता
आप यह मीडिया में नहीं देखेंगे क्योंकि उनकी आलोचना मीडिया में नहीं होती है
विकास की राजनीति
विपक्ष पर हमला बोलते हुये प्रियंका गाँधी ने कहा कि वो धर्म और जाति की राजनीती करते हैं उनसे विकास की राजनीती पर पूछिये कि उन्होंने कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया है महिलाओं और किसान के लिये क्या किया है ?
Priyanka Gandhi Dehradun Visit