देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में एक नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर घर से ले जाने का मामला सामने आया है
जिसमें बच्ची की माँ आखिरकार डोईवाला पुलिस के पास पहुंची
पुलिस ने भागदौड़ करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है
इस मामले में बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया है
यह मामला पिछले महीने का है
15 मार्च 2024 को एक महिला ने डोईवाला पुलिस को जानकारी दी कि उनकी 10 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गयी है
उनकी पुत्री का सम्भव्तः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है।
इस बारे में लिखित तहरीर पर मिलने पर थाना डोईवाला पर आईपीसी की धारा- 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
इस बच्ची की बरामदगी के लिए डोईवाला पुलिस के द्वारा एक टीम का गठन किया गया
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया
इसके साथ ही अपने मुखबिर सक्रीय किये
पुलिस को इस बच्ची की लोकेशन उत्तर-प्रदेश के बरेली की प्राप्त हुई
पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि नन्हे नाम के एक व्यक्ति का बेटा प्रिंस उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है
जिस पर तत्काल एक टीम को बरेली उत्तर प्रदेश रवाना किया गया
पुलिस ने राम सिंह उर्फ प्रिन्स, उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 10 वर्षीय अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया
इसके साथ ही प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया है
बच्ची की बरामदगी और प्रिंस की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट सुमित चौधरी व अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका रही