DehradunUttarakhand

मंडल रेल प्रबंधक ने किया डोईवाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तर-रेलवे के मुरादाबाद मंडल Northern Railway,Muradabad Division के डिविजनल रेलवे मैनेजर Divisional Railway Manager ने अधिकारियों की टीम के साथ आज डोईवाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

आज सुबह भारतीय रेल के विशेष सैलून Special Saloon से डीआरएम,मुरादाबाद मंडल डोईवाला रेलवे स्टेशन पहुंचे

वह लगभग 15 से 20 अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के दल के साथ प्रातः 09:46 पर डोईवाला स्टेशन पहुंचे

डीआरएम राजकुमार द्वारा विशेष रूप से रेलवे सुरक्षा को लेकर इंतजाम को जांचा-परखा गया

उनके द्वारा कठुआ रेल प्रकरण ( लोको पायलट द्वारा बिना ब्रेक के मालगाड़ी खड़ी करने पर वह बिना लोको पायलट के कठुआ से होशियारपुर लगभग 84 किलोमीटर दौड़ पड़ी थी ) को लेकर विशेष निर्देश दिए गये

उन्होंने स्टेशन पर लोड एस्टब्लिशिंग सिक्योर Load Establishing Secure को लेकर निर्देश दिये

डीआरएम राजकुमार के द्वारा निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर कक्ष में चस्पा हॉस्पिटल की सूची को भी परखा गया

रेल दुर्घटना की स्थिति में निकटस्थ हॉस्पिटल की सूची में (1) आर्यन हॉस्पिटल (2) शेड हॉस्पिटल (3) हिमालयन हॉस्पिटल और (4) डॉ जोशी क्लिनिक का कांटेक्ट नंबर है

डीआरएम राजकुमार ने मौके पर ही यह जांचने के लिए कि क्या यह हॉस्पिटल के नंबर वाकई में काम कर रहे हैं

इनमें से डॉ जोशी क्लिनिक का नंबर डायल करवाया

जिस पर दूसरी ओर से तत्काल फ़ोन रिसीव करते हुए प्रतिक्रिया दी गयी

जिस पर डीआरएम के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया

समय-समय पर रेलवे विभाग द्वारा जारी सर्कुलर और अन्य आदेश Circular and Order को लेकर स्टेशन मास्टर की जानकारी कितनी दुरस्त है उन्होंने इसको भी जांचा

डीआरएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण प्रातः 09:46 से 10:36 बजे तक लगभग 50 मिनट डोईवाला रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में रहे

उनके साथ सीनियर डिविज़नल ऑपरेटिंग मैनेजर,आशीष सिंह,सीनियर डीएसपी अक्षय कुमार सहित 15 से 20 वरिष्ठ रेलवे अधिकारीगण रहे

इस दौरान डोईवाला के रेलवे स्टेशन मास्टर तंजीम हैदर उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!