HaridwarUttarakhand

प्रेस क्लब रुड़की चुनाव 2024: बबलू सैनी बने अध्यक्ष, संदीप पोहीवाल कोषाध्यक्ष

Press Club Roorkee Election 2024: Bablu Saini becomes President, Sandeep Pohiwal Treasurer

रुड़की ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रेस क्लब रुड़की (रजि०) के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर बबलू सैनी निर्वाचित हुए हैं। गंगनहर किनारा स्थित प्रेस क्लब कार्यालय पर रविवार को हुए मतदान में कुल 56 सदस्यों ने भाग लिया

मुख्य मुकाबले में बबलू सैनी ने योगराज पाल को छह मतों से हराया

अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला योगराज पाल और बबलू सैनी के बीच था। बबलू सैनी को 31 मत प्राप्त हुए, जबकि योगराज पाल को 25 मत मिले।

संदीप पोहीवाल बने कोषाध्यक्ष, हर्ष हसीन सचिव

कोषाध्यक्ष पद पर संदीप पोहीवाल ने तोषेंद्र पाल को हराया। संदीप पोहीवाल को 38 मत प्राप्त हुए, जबकि तोषेंद्र पाल को 18 मत मिले।

सचिव पद पर हर्ष हसीन ने सुमित सैनी को हराया।

हर्ष हसीन को 29 मत प्राप्त हुए, जबकि सुमित सैनी को 27 मत मिले।

उपाध्यक्ष पद के लिए पर्ची से तय हुआ विजेता

उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील पटेल, महेश मिश्रा और सोनू कश्यप के बीच मुकाबला हुआ। तीनों उम्मीदवारों को 19-19 मत मिले

इस पर चुनाव संचालन समिति ने पर्ची निकाली, जिसमें महेश मिश्रा का नाम निकला और उन्हें विजयी घोषित किया गया।

महासचिव और निदेशक पहले ही निर्विरोध चुने गए थे

महासचिव पद पर अनिल सैनी और निदेशक पद पर टीना शर्मा और ब्रह्मानंद चौधरी को पहले ही निर्विरोध चुना गया था।

विजयी पदाधिकारियों को बधाई

चुनाव संचालन समिति द्वारा सभी विजयी पदाधिकारियों को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुभाष सक्सेना, अखिलेश, प्रिंस शर्मा, अरुण कुमार, दीपक मिश्रा, अमित सैनी, मुकेश रावत, मुनव्वर हुसैन, आदित्य चौधरी, दीपक अरोड़ा, अनिल त्यागी, एनए पुंडीर, अरुण कुमार, आयुष गुप्ता, अविनाश कश्यप, अली खान, शशांक सिंघल, मदन श्रीवास्तव, अंकित त्यागी, राजकुमार, इमरान देशभक्त, मनोज जुयाल, मिक्की जैदी, संदीप चौधरी, राहुल सक्सेना, गौरव वत्स, संदीप चौधरी, नितिन कुमार, विनीत त्यागी, शिवम, दीपक शर्मा, अमित शर्मा, कैलाश तिवारी, रजनीश सहगल, प्रीति अग्रवाल, डाल चंद्रा और अश्वनी उपाध्याय आदि प्रमुख पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!