DehradunPolitics

लच्छीवाला,चांदमारी,भानियावाला,तेलीवाला में राष्ट्रपति अभिभाषण चर्चा कार्यक्रम संपन्न

Presidential address discussion program oraganised by Bhatiya Janta Party (BJP) concluded at all 54 booths and 14 shakti center of Doiwala.

On the last day the programme was organised at Lachhiwala,Chandmari,Bhaniyawala and Teliwala.

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के डोईवाला मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डोईवाला के 54 बूथों और 14 शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति अभिभाषण चर्चा कार्यक्रम का आज समापन हो गया है आज आखिरी दिन चार बूथ लच्छीवाला,चांदमारी,भानियावाला,तेलीवाला में राष्ट्रपति अभिभाषण चर्चा कार्यक्रम हुआ.

मुख्य अतिथि डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.

मुख्य वक्ता कैप्टन आनंद सिंह और राजेंद्र डोभाल ने कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिए.

महामंत्री रविंद्र बेलवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए अग्निवीर योजना को शुरू कर युवाओं को राष्ट्र की सेवा करने का लाभ मिला है.

महामंत्री मनमोहन नौटियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में गीता सावन, पूनम तोमर, प्रदीप क्षेत्री,आदि वक्ताओं ने राष्ट्रपति अभिभाषण पढ़कर सुनाया.

कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पम्मी राज ,मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता ,सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पंवार, मंडल मंत्री गणेश रावत ,अवतार सिंह ,रूपचंद लोधी, सुंदर लोधी, मंगल रौथान ,राजेश पोरेल, विनय सावन , अमित अग्रवाल, किरन रावत ,प्रशांत रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें ,8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!