सांडों की लड़ाई का अखाडा बना प्रेमनगर फाटक,बाइक क्षतिग्रस्त
Premnagar gate became a bullfighting arena, bike damaged

देहरादून,19 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में आवारा सांडों की फौज ने आम आदमी का जीना हराम कर रखा है.
क्या मुख्य बाजार और क्या सड़कें हर जगह आवारा सांड नजर आ रहे हैं.
जो आये दिन लोगों और उनके वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
सांडों की लड़ाई का अखाड़ा बना प्रेमनगर फाटक
ताजा मामला डोईवाला के सुगर मिल के नजदीक रेलवे फाटक का है.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आज सांय प्रेमनगर रेलवे फाटक पर दो आवारा सांड आपस में भिड़ गये.
इनकी ये लड़ाई 2-4 मिनट नही बल्कि घंटे भर चलती रही.
इस दौरान वहां से गुजरने वाले आम लोग इनसे आतंकित रहे.
बाइक हुई क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार सांड की लड़ाई में कईं लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई.
इसी दौरान प्रेमनगर निवासी संजू नाम के एक व्यक्ति की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है.
स्थानीय जनता में आये दिन आवारा सांड का आतंक व्याप्त है.
जिसे लेकर जनता में रोष का माहौल है.
यदि प्रशासन ने समय रहते आवश्यक कार्रवाई न करी तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.