
सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला कोतवाली में एक युवक के खिलाफ महिला के घर में घुसकर
रिवाल्वर दिखाकर डराने के आरोप में मुकदमा लिखा गया है।
डोईवाला कोतवाल प्रदीप बिष्ट के हवाले से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार
प्रेमनगर डोईवाला की एक स्थानीय महिला अनीता रतूड़ी पत्नी सतीश ने प्रार्थना पत्र दिया कि
राहुल नाम के एक युवक ने उनके घर में घुसकर
उसका हाथ पकड़ा और उसके चिल्लाने पर राहुल द्वारा रिवाल्वर निकाल कर उसे डराया गया।
जब महिला की पडोसी ममता रावत मौके पर आयी
तो राहुल द्वारा हाथापाई की गयी और वह मौके से भाग गया।
डोईवाला कोतवाली में आरोपी युवक राहुल के खिलाफ
आईपीसी की धारा 354 /452/323 में मुकदमा लिखा गया है।
मामले की तफ्तीश महिला सब इंस्पेक्टर ज्योति के द्वारा की जा रही है।