
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : बीती रात डोईवाला के प्रेम नगर बाजार में एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया।
जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
युवक का हिमालयन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
वीडियो देखें :—
जहां उसकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 10:47 बजे डोईवाला
के खैरी गांव निवासी कमलजीत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 24 वर्ष
अपनी पल्सर बाइक संख्या UK 07 DP 8218 पर
प्रेमनगर से अपने घर खैरी की ओर वापस जा रहा था।
इसी दौरान प्रेमनगर बाजार के तेज मोड़ पर उसकी बाइक
अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
कमलजीत सिंह एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गया।
उसके सिर में बेहद गंभीर चोट आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना स्थल पर जब एक्सीडेंट के धमाके
की आवाज आई तो पल्सर का हॉर्न लगातार बज रहा था।

कमलजीत के मुंह,नाक और कान से खून बाहर आ रहा था।
एक स्थानीय निवासी के द्वारा 100 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
जिस पर बहुत ही तेजी के साथ डोईवाला कोतवाली
की चीता पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।
घायल कमलजीत को हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जहां वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर है।
घायल कमलजीत सिंह के भाई गगनजीत ने बताया कि उनके
भाई कमलजीत सिंह ने सीएमआई कुआं वाला से नर्सिंग में कोर्स किया हुआ है।
जिसके बाद वह स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी से पोस्ट बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रहा है।
यह उसके कोर्स का अंतिम वर्ष है।
फिलहाल कमलजीत की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई।
प्रेमनगर की स्थानीय जनता ने तेज मोड़ को देखते हुए स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की मांग की है।