गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस पर बुल्लावाला में प्रभात फेरी और कार्यक्रम आयोजित
Prabhat Pheri and programme organised in Bullawala on the martyrdom day of Guru Tegh Bahadur Ji

देहरादून,24 नवंबर 2025 : आज सिखों के 9वें गुरु,गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस पर डोईवाला के बुल्लावाला में शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा प्रभात फेरी और कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में गुरु तेगबहादुर जी के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला गया.
आज बुल्लावाला में प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम, बुल्लावाला द्वितीय,बुल्लावाला तृतीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम बुल्लावाला के शिक्षक और विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया.
ग्रामवासियों द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत अभिनंदन किया गया.
इस दौरान विद्यार्थी अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां लिये हुए थे.
इसके साथ ही धार्मिक और देशभक्ति गीतों ने प्रभात फेरी में जोश भर दिया.
इसके बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें ग्राम वासियों को गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी जज्बे और देश प्रेम की भावना से अवगत कराया गया।
प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश पाल द्वारा विद्यार्थियों को गुरु तेग बहादुर जी के शहीद होने की घटना को विस्तार से सुनाया गया।
गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से साहस,बहादुरी और देश प्रेम की भावना की प्रेरणा लेने को कहा गया.
विद्यालय में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मैत्रीपूर्ण क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की गई.
इस अवसर पर सरोजबाला, सुनीता रावत, रितु सिंह,आशा रानी, अरुणा नैथानी, सुभाष चंद,चंद्र प्रकाश पाल शिक्षक -शिक्षिकाएं और पूजा, सीमा, मंजू भट्ट भोजन माताएं सम्मिलित हुई.









