
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचलित “यूके तेज़” न्यूज़ से
जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प करे 8077062107
देहरादून : डोईवाला कोतवाली को एक शिकायती पत्र
देकर विदेशी मदिरा की दुकान संचालक ने मदद की गुहार लगायी है।
पुलिस को दिये शिकायती पत्र में राजेंद्र सिंह ने
कहा कि डोईवाला-हरिद्वार रोड़ पर नगर पालिका की
सीमा के भीतर लॉटरी के माध्यम से जिलाधिकारी
और जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा उन्हें
विदेशी मदिरा की दुकान आवंटित की गयी है।
वर्तमान दुकान भानियावाला स्थांतरित की गयी है
जो कि आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा चिन्हित की गयी है।
यह दुकान सभी नियम पुरे करती है।
यह दुकान नियम के अनुसार धार्मिक स्थल,स्कूल
और आबादी से 100 मीटर से अधिक दुरी पर है।
कुछ आसामाजिक तत्व दुकान संचालन में परेशानी कर रहे हैं।
जिससे दैनिक राजस्व की हानि हो रही है।
इसलिए अनुरोध है कि पुलिस व्यवस्था प्रदान की जाये
जिससे दुकान के संचालन में परेशानी न हो।
असामाजिक तत्व अपना विरोध दुकान
से 100 मीटर से अधिक दुरी पर करें।