कोविड संक्रमण से निधन हुये कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :— कोरोना काल में कानून-व्यवस्था से लेकर
राहत के तमाम कार्यों में उत्तराखंड पुलिस ने बेहतर कार्य कर
देश और समाज में अपनी अलग छवि बनायी है
लेकिन इसी दौरान उत्तराखंड के दो कांस्टेबल और
एक सब-इंस्पेक्टर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया।
उनके आश्रितों के लिये अब मुख्यमंत्री राहत कोष
से दस-दस लाख की राहत राशि स्वीकृत की गयी है।
मुख्यमंत्री की सचिव राधिका झा ने संबंधित जिलाधिकारी
को पत्र लिखकर धनराशि स्वीकृत होने की सूचना अग्रिम कार्यवाही के लिए दी है।
पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस से संबंधित
कार्य करते हुए इनका निधन होने पर कार्मिकों के
मनोबल को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से
इनके आश्रितों के लिए राहत राशि/सम्मान राशि का प्रावधान किया गया है।
इनका हुआ कोविड-19 से निधन :—
हरिद्वार जिले के थाना पथरी में नागरिक पुलिस के
कांस्टेबल 555 नरेंद्र तोमर का पिछले वर्ष कोविड-19
की रोकथाम और बचाव कार्यक्रम के दौरान
संक्रमण होने पर 30 अगस्त 2020 को आकस्मिक निधन हो गया।
नैनीताल जिले के मल्लीताल थाने में कार्यरत रहे
उपनिरीक्षक (विशिष्ठ श्रेणी) नागरिक पुलिस केशव लाल का
भी कोरोना संक्रमण होने के कारण
27.10.2020 को आकस्मिक निधन हो गया था।
इसी प्रकार जिला उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाने
में तैनात रहे कांस्टेबल 863 नागरिक पुलिस सुरेंद्र सिंह ज्याला
का कोरोना संक्रमण से 26 अक्टूबर 2020 को आकस्मिक निधन हो गया था।