CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

जल्द मिलेगा न्याय 1 जनवरी से पुलिस मुख्यालय में होगी वीडिओ कान्फ्रेसिंग से सुनवाई

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
व्हाट्सएप करें 8077062107
(  Priyanka  Saini  )

देहरादून : अभी हाल ही में बने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने विभिन्न मामलो की त्वरित जांच

करने के उद्देश्य से अब वीडिओ कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भी सुनवाई करने का आदेश जारी किया है।

अब आगामी 1 जनवरी से पुलिस मुख्यालय में वीडिओ कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भी सुनवाई होगी। 

ऐसे महत्वपूर्ण प्रकरण जहां शिकायतकर्ता जनपद पुलिस द्वारा की गयी जांच/विवेचना से यदि संतुष्ट नहीं होता है,

तो ऐसी शिकायत की जांच/विवेचना की समीक्षा पुलिस मुख्यालय द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की जाएगी।

पूर्व में ऐसी शिकायत की जांच/विवेचना की समीक्षा हेतु शिकायतकर्ता एवं जांच अधिकारी को पुलिस मुख्यालय बुलाया जाता था,

जिसमें कभी कभी किसी शिकायतकर्ता को काफी दूर से आना पड़ता था।

अब शिकायतकर्ता एवं जांच अधिकारी को पुलिस मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी।

अगले माह 01 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे से 13.00 बजे तक

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड या पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,

उत्तराखण्ड द्वारा सम्बन्धित जनपद से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से

ऐसी शिकायतों की जांच/विवेचना की समीक्षा की जाएगी, जिसमें शिकायतकर्ता,

जांच अधिकारी और विवेचना अधिकारी द्वारा अपना-अपना पक्ष रखा जाएगा।

वीडियो कान्फ्रेसिंग में पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, जनपद स्तर पर जनपद प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक,

थाना प्रभारी, जांच अधिकारी, विवेचना अधिकारी और शिकायतकर्ता मौजूद रहेंगे।

अशोक कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था अगले माह 01 जनवरी से लागू होगी।

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सुनी जाने वाली शिकायतों का निर्धारण स्वयं मेरे एवं पुलिस महानिरीक्षक,

अपराध एवं कानून व्यवस्था और पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा किया जाएगा।

इस व्यवस्था से शिकायतकर्ता, जांच अधिकारी एवं विवेचना अधिकारी का भी समय बचेगा

और सम्बन्धित प्रकरण या विवेचना की समीक्षा समय से हो पाएगी।

जिससे पीड़ित का त्वरित न्याय दिलाने में सहायता होगी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!