CrimeDehradun

देहरादून में हुई पुलिस मुठभेड़,पुलिस की गोली से घायल 2 गोकश बदमाशों को किया गिरफ्तार

Police encounter in Dehradun, 2 miscreants injured by police bullets arrested

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के प्रेमनगर में बीती रात एक पुलिस मुठभेड़ हुई इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से घायल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है

क्या हुई घटना

देहरादून के प्रेमनगर थानाध्यक्ष ने सिटी कंट्रोल को बताया कि दो बदमाश मीठी बेरी टी-स्टेट में भागे हैं ।
टी-स्टेट में उन्होंने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की।
दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें राजकीय अस्पताल प्रेमनगर में भर्ती कराया जा रहा है।

किस प्रकार हुई घटना

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मीठी बेरी टी-स्टेट में एक विक्रम टेंपो को चेकिंग के लिए रोका
टेंपो से उतरकर दो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की।
गोलीबारी में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों और टेंपो चालक सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार बदमाश 21-22 मई को मीठी बेरी टी-स्टेट में हुई गोकशी की घटना में शामिल थे
आज भी वे गोकशी करने के इरादे से ही टी-स्टेट आए थे।
पुलिस ने घटनास्थल से दो तमंचे, खोखा कारतूस, एक चापड़ और एक चाकू बरामद किए हैं।

घायल बदमाशों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल प्रेमनगर में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून, एसपी सिटी देहरादून और सीओ प्रेमनगर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने इलाके में सख्ती बरतते हुए गश्त बढ़ा दी है और आगे की जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

सुल्तान S/O मोहम्मद अनीस R/O मोहल्ला पठानपूरा, बिजनौर (घायल)

मोहम्मद फैसल S/O मोहम्मद असलम R/O नजीबाबाद, जिला बिजनौर (घायल)

असलम पुत्र ज़हीर, निवास कस्बा व थाना नहटोर, जिला बिजनौर U.P.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!