( वीडियो ) डोईवाला से घर जाके 1 गिलास दूध एक्स्ट्रा क्यूं पीना पड़ेगा ‘आप’ नेता अजय कोठियाल को

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल (रिटा) अजय कोठियाल ने डोईवाला में अपने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।जिसकी प्रमुख बातें इस प्रकार हैं :–
(1) विपक्षी पार्टी के नेता पहुंचे मिलने :–
उत्तराखंड की राजनीति में आप नेता अजय कोठियाल की लोकप्रियता के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फुरकान अहमद भी खुद को उनसे मिलने से नही रोक पाये।
कार्यक्रम के दौरान वो वहां पहुंचे और उनसे भेंट की।
फुरकान अहमद लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं और टीवी डिबेट में सपा का पक्ष रखते आये हैं।
(2) पार्टी से जुड़े ”आम आदमी” :—
डोईवाला में बीते दिनों से दौड़-धूप कर रहे पार्टी नेता राजू मौर्या ने यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में मेहनत करके पार्टी की जड़ों को फैलाने में अपनी खासी भूमिका निभायी है।
यही कारण है कि डोईवाला के ग्रामीण इलाकों से आम आदमी ने पार्टी से जुड़कर इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की है।
(3) घर जाके पीना पड़ेगा दूध का एक्स्ट्रा ग्लास :–
पार्टी ऑफिस उद्घाटन के समय जैसे ही अजय कोठियाल ने अपना संबोधन शुरू किया तभी बिजली चली गयी।लेकिन वो लगातार बिना माइक के बोलते रहे।
उन्होंने कटाक्ष करते हुये कहा कि ये ऊर्जा प्रदेश है जहां बिजली के ये हालात हैं।उन्होंने कहा कि पंखा नही चलने से पसीना आ रहा है,चिल्ला-चिल्ला कर बोलना पड़ रहा है।
घर जाकर एक गिलास दूध एक्स्ट्रा पीना पड़ेगा,गरारे भी करने पड़ेंगें।जब डोईवाला जैसी छोटी से जगह के ये हाल हैं तो पहाड़ों के क्या हाल होंगे।
(4)फ़ौज में सीखी ये बात :-
अजय कोठियाल ने कहा कि मैंने फ़ौज में सीखा यदि आप दुश्मन की तरफ बढ़ रहे हैं और सामने से दुश्मन की आपके ऊपर गोलियां चल रही हैं तो इसका मतलब है आपकी दिशा और निशाना सब सही है।इसलिए यदि भाजपा या कांग्रेस ‘आप’ को टारगेट करें तो विचलित होने की आवशयकता नहीं है।