DehradunHealthUttarakhand

(हेल्थ) बढ़े मामलों के चलते,जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी

सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए

अब जल्द ही देहरादून के दो निजी हॉस्पिटल में

कोविड केयर सेंटर बनाये जाने की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन आने वाले

कोरोना पॉजिटिव के मामलों में तेजी देखने को मिली है।

बीते सप्ताह प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 से 500 के करीब पहुंच गया है।

ऐसे में राजधानी देहरादून के कोविड केयर सेंटर के लिए और बेड की जरुरत आन पड़ी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के

महंत इंद्रेश और डोईवाला के हिमालयन हॉस्पिटल में

कोविड मरीजों के लिए 200-200 बेड आरक्षित किये गये हैं।

एकाएक मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सरकार

यहां भी कोविड मरीजों का इलाज शुरू करने की तैयारी में है।

हालांकि शुरू में 200 बेड से कम पर ही कोरोना मरीजों की भर्ती शुरू की जानी है।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने पहले से ही सरकारी और

गैर सरकारी हॉस्पिटल के साथ ही कुछ होटल को भी

कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिग्रहित किया हुआ है

जहां मरीजों का इलाज चल रहा है।

अब इसमें महंत इंद्रेश और हिमालयन हॉस्पिटल को भी

कोविड केयर सेंटर के रूप में जोड़े जाने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!