वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : “बावला” हुआ गिरफ्तार
डोईवाला पुलिस ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार के घर डोईवाला में दिन दहाड़े डकैती के मामले में कल मोतीचूर फ्लाईओवर के पास देहरादून बॉर्डर से मेहरबान उर्फ़ बावला को गिरफ्तार किया है.
बावला यूपी के जिला मुजफ्फरनगर में दरोगा की कोठी,खाला पार ,कोतवाली नगर का रहने वाले है पुलिस द्वारा बावला से एक 315 बोर का एक तमंचा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं इस मामले में पुलिस ने 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
बावला के पास से 15000 रुपये नगद,ज्वेलरी भी बरामद की गयी है वह वर्तमान में राजस्थान की सैय्यद कॉलोनी,थाना गलटा गेट जयपुर में रह रहा था.
बावला के ऊपर मुज्जफरनगर ,राजस्थान,दिल्ली और मुंबई में कईं आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गौरतलब है कि पुलिस ने इससे पूर्व डकैती के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था यह इस मामले में 8 वीं गिरफ़्तारी है पुलिस द्वारा पूर्व में 25-25000 रुपये इनाम के नावेद और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया था
15 अक्टूबर को दिनदहाड़े डाली थी डकैती
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार शीशपाल अग्रवाल के डोईवाला की घराट गली स्थित घर पर तमचों और छुरे से लेस होकर आये आधा दर्जन से अधिक अपराधियों के द्वारा बलपूर्वक और भयपूर्वक डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था.
इस वारदात के समय शीशपाल अग्रवाल डोईवाला चौक पर स्थित अपनी दुकान पर थे जबकि घर पर उनकी पत्नी ममता और लक्ष्मी और आरती नाम की दो नौकरानियों को बंधक बनाकर डकैती डाली गयी थी.
जिसमें डकैत बड़ी मात्रा में अपने साथ घर की नगदी और जेवर ले गये थे.