DehradunPoliticsUttarakhand

Police-Administration Action Doiwala : देर रात पुलिस-प्रशासन ने डोईवाला के धरनास्थल से उठाये आंदोलनकारी

देर रात देहरादून पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए डोईवाला हॉस्पिटल को पीपीपी मोड से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे यूकेडी के आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को उठा दिया है

जिन्हें देहरादून के हॉस्पिटल के लिए ले जाया गया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पीपीपी मॉड यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉड से मुक्त किए जाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा डोईवाला हॉस्पिटल के बाहर अनशन किया जा रहा है

पुलिस प्रशासन ने की रात में कार्रवाई

डोईवाला के तहसीलदार सुशील कुमार आज रात्रि पुलिस बल और प्रशासनिक अमले के साथ यूकेडी के धरना स्थल पर पहुंचे

जिसके बाद डोईवाला हॉस्पिटल की एंबुलेंस में आमरण अनशन पर बैठे 90 वर्षीय गिरधारी लाल नैथानी ,57 वर्षीय केंद्र सिंह तोपवाल को अनशन स्थल से उठा लिया गया है Police-Administration Action Doiwala

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर प्रशासन ने की कार्रवाई,होगी फाॅर्स फीडिंग 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आमरण अनशन पर बैठे 90 वर्षीय गिरधारी लाल नैथानी कई रोगों के मरीज हैं

आज की गई उनकी स्वास्थ्य जांच में कई हेल्थ पैरामीटर असामान्य मिले इसके साथ ही आमरण अनशन के आठवें दिन में 57 वर्षीय यूकेडी नेता केंद्र सिंह तोपवाल का स्वास्थ्य भी सामान्य नहीं था

जिसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्थानीय प्रशासन को आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों के हेल्थ स्टेटस के बारे में रिपोर्ट देते हुए फीडिंग की आवश्यकता बताई गई Police-Administration Action Doiwala

इसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तीन आंदोलनकारियों को धरना स्थल से उठाकर डोईवाला हॉस्पिटल की एंबुलेंस के द्वारा देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल ले गई है जहां इन्हें फोर्स फीडिंग कराई जाएगी

कार्रवाई में ये रहे शामिल

डोईवाला के तहसीलदार सुशील कुमार,नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत,अजय पांडेय,लेखपाल सुधीर मिश्रा,एसएसआई आर वी एस पंवार,हर्रावाला चौकी प्रभारी सुनील नेगी के अलावा डोईवाला कोतवाली की पुलिस फाॅर्स मौजूद रही।

खबर लिखे जाने तक आमरण स्थल पर उत्तराखंड क्रांति दल के पेशकार गौतम और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवाब अली व प्रमोद डोभाल मौजूद थे Police-Administration Action Doiwala

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!