PM Modi Oxygen Plant : पीएम नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश से करेंगें 35 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के ऑक्सीजन संयंत्रों को राष्ट्र को समर्पित
PM Modi Oxygen Plant :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में
आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से 35 राज्यों और
केंद्र शासित प्रदेशों के ऑक्सीजन संयंत्रों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
यह कार्यक्रम कल आयोजित किया जाएगा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajneesh Saini
देहरादून : पीएम नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश से करेंगें 35 राज्यों
और केन्द्रशासित प्रदेशों के ऑक्सीजन संयंत्रों को राष्ट्र को
समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS,में आयोजित होने वाले
I would be in Devbhoomi Uttarakhand tomorrow, 7th October. 35 PSA Oxygen Plants across various States and UTs would be dedicated to the nation. This is vital healthcare infrastructure for larger public benefit. https://t.co/dFfzwSSIOr
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2021
एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में
पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन
Pressure Swing Adsorption,ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इससे देश के सभी जिलों में अब पीएसए (PSA) ऑक्सीजन संयंत्र चालू हो जाएंगे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को भी संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ
उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
कोविड-19 महामारी के बाद सरकार का बड़ा कदम
अब तक, पूरे देश में कुल 1,224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को
पीएम केयर्स के तहत वित्तपोषित किया गया है,
जिनमें से 1,100 से अधिक संयंत्रों को चालू किया गया है,
जिससे प्रतिदिन 1,750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होता है।
गौरतलब है कि प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) एक ऐसी तकनीक है,
जिसका उपयोग कुछ गैस प्रजातियों को गैसों के मिश्रण से अलग करने के लिए किया जाता है।
यह कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से भारत की चिकित्सा ऑक्सीजन
उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्मक उपायों का प्रमाण है।
पहाड़ी और दुर्गम भू-भाग क्षेत्र से थी कड़ी चुनौती
देश के प्रत्येक जिले में एक पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र चालू करने की
परियोजना को पहाड़ी क्षेत्रों, द्वीपों और दुगर्म भू-भाग वाले क्षेत्रों की
जटिल चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से क्रियान्वित किया गया था।
7,000 से अधिक कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर इन संयंत्रों का संचालन
और रखरखाव सुनिश्चित किया गया है। वे एक सशक्त वेब पोर्टल के
माध्यम से अपने कामकाज एवं निष्पादन की तत्काल निगरानी के लिए
एक एम्बेडेड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) डिवाइस के साथ होते हैं।