CrimeDehradun

डोईवाला से एक्टिवा चोरी के आरोप में 24 वर्षीय युवक गिरफ्तार

24-year-old youth arrested for stealing Activa from Doiwala

देहरादून,14 जुलाई 2025 (रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : डोईवाला क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली है.

गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है.

क्या थी घटना ?

यह मामला तब सामने आया जब डोईवाला के मिस्सरवाला निवासी नंदकिशोर ने कोतवाली डोईवाला में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी एक्टिवा (संख्या: यू0के0-07- डीजेड-2417) उनकी मिल रोड स्थित दुकान से किसी अज्ञात चोर ने चुरा ली है.

इस शिकायत के आधार पर कोतवाली डोईवाला में मुकदमा अपराध संख्या-188/2025, धारा-305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.

ऐसे हुआ खुलासा

घटना के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिस टीम को निर्देश दिए.

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास और आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की.

इसके साथ ही, मुखबिरों और पुरानी वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी जुटाकर उनका भौतिक सत्यापन किया गया.

पुलिस के अथक प्रयासों से, 13 जुलाई 2025 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली.

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, हर्रावाला बैरियर के पास चैकिंग के दौरान आकाश कुमार पुत्र जगदीश कुमार को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

नशे का आदी है चोर

पूछताछ में अभियुक्त आकाश कुमार (उम्र 24 वर्ष, निवासी शिवाजी एनक्लेव, जैन प्लॉट, रायपुर रोड, थाना रायपुर, जनपद देहरादून) ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस के अनुसार, आकाश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी चोरी तथा मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है.

उसके आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है

आपराधिक इतिहास अभियुक्त:-

1- मु०अ०सं०- 188/25 धारा 305 ए/317(2) भा0न्या0सं0 कोतवाली डोईवाला
2- मु०अ०सं०- 74/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना बसन्त विहार
3- मु०अ०सं०- 127/20, धारा 380,411 भादवि, थाना बसन्त विहार
4- मु०अ०सं०- 151/20, धारा 379,411 भादवि, थाना बसन्त विहार
5- मु०अ०सं०- 220/24 धारा 305ए/317(2) भा०न्या०सं० थाना कैन्ट

बरामदगी:-

स्कूटी संख्या- यू0के0-07- डीजेड-2417 हौंडा ग्रेजिया

पुलिस टीम:-

01- उ0नि0 राजनारायण व्यास
02- कानि0 हरीश उप्रेती
03- कानि0 मनीष वेदवाल
04- कानि0 कुलदीप
05- कानि0 सचिन सैनी
06- कानि0 सुरेन्द्र रावत

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!