LiteratureNational

“मिरर राइटिंग” के लिए प्रसिद्द पीयूष गोयल को मिला मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव-2024 अवार्ड

Piyush Goyal, famous for "Mirror Writing", received the Munshi Premchand Samarpan Samaj Gaurav-2024 Award

जयपुर ,11 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : दुनिया की किताब लेखन की अनोखी विधा, मिरर राइटिंग के लिए प्रसिद्ध लेखक पीयूष गोयल को ‘मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव-2024’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें आज जयपुर के त्रिवेणी नगर स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के न्यु ऑडिटोरियम में आयोजित 9वें राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव 2024 अवार्ड समारोह के दौरान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह गौर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री के. एल. बेरवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान से दूसरों को प्रेरणा मिलती है।

समाज हित में समर्पण के भाव से कार्य करने पर ही जीवन सार्थक बनता है।”

उन्होंने यह भी कहा, “समर्पण का भाव भारतीय संस्कृति के मूल में समाहित है, और इसे और मजबूती से आगे बढ़ाने का प्रयास समर्पण संस्था कर रही है।”

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और समर्पण प्रार्थना से हुई, जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष  राम अवतार नागरवाल और सुश्री सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित किया।

इसके बाद संस्था की एक परिचयात्मक डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें समर्पण संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

समारोह के दौरान, समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत करते हुए संस्था की विचारधारा को साझा किया।

समारोह में कुल 15 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए।

इनमें प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार रहे:

समाज सेवा में “मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव”: राजेन्द्र कुमार अग्रवाल
शिक्षा में “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव”: श्री अनिल खण्डेलवाल
सामाजिक न्याय में “डॉ. अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव”: अलवर की सविता गोस्वामी
चिकित्सा में “डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव”: रेखा चावला
साहित्य में “मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव”: कुसुम शर्मा,पीयूष गोयल
शोध व आविष्कार में “डॉ. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव”: डॉ. नरेंद्र बैरवा
खेलकूद में “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव”: सुनील कुमार साहू
आध्यात्म में “बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव”: सुनील बाली
पर्यावरण में “सुंदर लाल बहुगुणा समर्पण समाज गौरव”: हरियाणा के डॉ. दलजीत सिंह
कला एवं संस्कृति में “भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव”: शालू सोनी
महिला सशक्तिकरण में “रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव”: जोधपुर की सिद्धि ज़ौहरी
पत्रकारिता में “कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव”: अरूण कुमार
बिजनेस में “धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज गौरव”: रिशिता भार्गव
योग में “महर्षि पतंजलि समर्पण समाज गौरव”: निशा अतुल्य
दान में “भामाशाह समर्पण समाज गौरव”: ज्योति कुमार माहेश्वरी

समारोह में आईएएस डॉ. ओमप्रकाश बैरवा और सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. महेन्द्र सुराणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष, सेवानिवृत्त कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने भारतीयता की रक्षा पर जोर देते हुए कहा, “आज के समय में भारतीयता की रक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है, और इसे बचाए बिना दुनिया को बचाना संभव नहीं है।”

इस अवार्ड समारोह ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया और समर्पण के भाव को और अधिक सशक्त करने का संदेश दिया।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!