DehradunNationalUttarakhandVideo

चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाये गये हर्षिल से रेस्क्यू किये व्यक्ति

Persons rescued from Harshil brought to Jollygrant Airport by Chinook helicopter

देहरादून,7 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तरकाशी के धराली में आपदा प्रभावितों को रेस्क्यू किये जाने को लेकर सरकारी मशीनरी निरंतर प्रयास कर रही है.

इसी क्रम में आज उत्तरकाशी के हर्षाली क्षेत्र से 35 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून लाया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदा राहत अभियान के तहत रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों को आज हर्षिल से चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून लाया गया.

हर्षिल से रेस्क्यू किए गए 35 व्यक्तियों को चिनूक द्वारा जौली ग्रांट भेजा गया.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर रेस्क्यू किये गये सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

उत्तराखंड पुलिस, SDRF, आर्मी, ITBP और अन्य राहत एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर लगातार जारी है.

उत्तरकाशी में आपदा राहत कार्य चलाये जा रहे हैं.

हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

उत्तरकाशी में राहत एवं बचाव कार्यों के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों से तीव्र और सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

सचिव, आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 274 लोगों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है, और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

इनमें विभिन्न राज्यों से आए हुए तीर्थयात्री शामिल हैं:

• गुजरात – 131
• महाराष्ट्र – 123
• मध्य प्रदेश – 21
• उत्तर प्रदेश – 12
• राजस्थान – 6
• दिल्ली – 7
• असम – 5
• कर्नाटक – 5
• तेलंगाना – 3
• पंजाब – 1

इन सभी यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी एवं देहरादून लाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है.

इसके अतिरिक्त, आज तक 135 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल से बाहर निकाला गया, जिसमें से:

• 100 लोगों को उत्तरकाशी पहुँचाया गया है,

• तथा 35 लोगों को देहरादून सुरक्षित भेजा गया है.

इस प्रकार कुल 135 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचाया जा चुका है,

और 274 लोगों को हर्षिल में सुरक्षित रखते हुए आगे की यात्रा हेतु तैयार किया जा रहा है.

राज्य सरकार, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, ITBP, NDRF एवं अन्य सभी एजेंसियाँ पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू एवं राहत कार्यों में जुटी हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु लगातार निर्देशित कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!