Dehradun

डोईवाला के माधोवाला में लेपर्ड आने से दहशत में लोग

People in panic due to leopard coming to Madhowala in Doiwala

देहरादून ,17 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के माधोवाला गांव में एक परिवार के द्वारा गुलदार देखे जाने से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची

जिसके द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गयी

स्थानीय लोगों ने वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकडे जाने की मांग की है

कब और कहां देखा गुलदार ?

यह घटना बीती रात लगभग 08:15 बजे की है

कनाडा से अपने घर माधोवाला आये सरदार मनजीत सिंह से सारा किस्सा बयां किया

उन्होंने बताया कि सत्तीवाला तिराहे से बीएसएफ रोड़ माधोवाला में एक दुकान में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा था

तभी उनकी चचेरी बहन ने सड़क पर गुलदार को देखा

जब मनजीत और अन्य लोग भी वहां आये तो देखा एक हष्ट-पुष्ट पूर्ण व्यस्क रौबदार गुलदार सड़क पर था

उनके द्वारा शोर करने पर भी वह पहले तो टस से मस नही हुआ

लेकिन बाद में गुलदार उत्तर से दक्षिण दिशा में सड़क पार कर गन्ने के खेत में चला गया

फारेस्ट टीम मौके पर,किये पटाखों के धमाके

सरदार मनजीत सिंह द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची

रात्रि ड्यूटी पर तैनात फोरेस्टर पंकज रावत,फारेस्ट गार्ड संजू गुसाईं और मुकेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे

वन विभाग के कहना है कि जंगल से लगते खेत और आबादी क्षेत्र में कईं दफा जंगली जानवर प्रवेश कर जाते हैं

फारेस्ट टीम द्वारा गुलदार को आबादी से दूर भगाने के लिए कल रात्रि में 4 बार पटाखों के धमाके किये गये

पिंजरा लगाने की मांग

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस गुलदार के द्वारा माधोवाला गांव के तीन से ज्यादा कुत्तों को अपना निवाला बना दिया गया है

अब कुत्तों की संख्या कम होने के कारण वह उनके मवेशियों और इंसान पर हमलावर हो सकता है

इसलिए वन विभाग के द्वारा गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़े जाने की आवश्यकता है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!