ExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Kaladhungi : 60 कालाढूंगी विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Kaladhungi

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है.

पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल जिले की एक विधानसभा कालाढूंगी है. इसका क्रमांक 60 है. यह एक सामान्य सीट है.

कालाढूंगी का चुनावी रिकॉर्ड

वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद कालाढूंगी विधानसभा अस्तित्व में आयी.

इस सीट पर पहला चुनाव सन 2012 में हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बंशीधर भगत चुनाव जीते.

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कालाढूंगी से बीजेपी के बंशीधर भगत चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

वर्ष 2012 बंशीधर भगत (बीजेपी)
वर्ष 2017 बंशीधर भगत (बीजेपी)

साल 2017 का विधानसभा चुनाव

साल 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कालाढूंगी विधानसभा सीट से बीजेपी के बंशीधर भगत ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को करारी शिकस्त दी थी.

उन्होंने 45704 वोट पाकर कांग्रेस के प्रकाश जोशी को हराया था. प्रकाश जोशी को 25107 मत प्राप्त हुए थे

बंशीधर भगत ने 20597 वोटों के अंतर से जीत का परचम लहराया था तीसरे स्थान पर 20214 वोट प्राप्त करके निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद्र रहे थे.

Uttarakhand Election 2022 Kaladhungi

2022 का विधानसभा चुनाव

कालाढूंगी विधानसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी से बंशीधर भगत ,कांग्रेस से महेश चंद्र, बहुजन समाज पार्टी से सुंदर लाल आर्य, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से प्रकाशचंद्र, उत्तराखंड क्रांति दल से मोहन कांडपाल ,आम आदमी पार्टी से मंजू तिवारी और समाजवादी पार्टी से राजेंद्र कुमार वालिया के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र शेखर तिवारी, जगत सिंह रावत ,भगवान सिंह और सुमनलता चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रहे महेश शर्मा को अपना पार्टी कैंडिडेट बनाया है

बंशीधर भगत का तथाकथित ऑडियो वायरल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और कालाढूंगी विधानसभा से दो बार के विधायक बंशीधर भगत का एक तथाकथित ऑडियो वायरल हुआ.

जिसमें कथित तौर पर बंशीधर भगत एक महिला से अश्लील बात करते हुए सुने गए हैं हालांकि अभी तक इस ऑडियो कि कोई फॉरेंसिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

पार्टी से इस्तीफ़ा

कालाढूंगी में भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुये पार्टी के कईं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया है.

मतदान प्रतिशत

60 कालाढूंगी विधानसभा में कुल 68.25 % मतदान हुआ.
कालाढूंगी विधानसभा के कुल 171639 मतदाता में से 117137 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
58045 पुरुष और 58433 महिलाओं ने मतदान किया पोस्टल बैलेट की संख्या 659 रही.
पुरुष मतदान 66.27 % रहा महिला मतदान 69.53 % रहा.

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनाव विश्लेषण के अनुसार 60 कालाढूंगी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा चुनाव जीत सकते हैं.

Uttarakhand Election 2022 Kaladhungi

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!