
Penis Shrunk After Corona
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
‘यूके तेज‘ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज़’
एक शख्स ने किया है हैरतअंगेज दावा
दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के कई प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं लेकिन एक ऐसा अजीबोगरीब साइड इफेक्ट तथाकथित तौर पर सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने कोरोना से उबरने के बाद अपने प्राइवेट पार्ट के सिकुड़ने का दावा किया है
उसने दावा किया कि डॉक्टरों ने उसे बताया कि लिंग के आकार में कमी स्थाई रूप से बनी रह सकती है
मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 30 वर्ष की उम्र के माने जा रहे हैं इस शख्स के प्राइवेट पार्ट का आकार सामान्य से अधिक था जो कि कोरोना होने के बाद अब सिकुड़ कर सामान्य जैसा रह गया है
Penis Shrunk After Corona
एक रिसर्च में सामने आया ये मामला
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के द्वारा कोरोना से लंबे समय तक संक्रमित रहे 3400 व्यक्तियों पर स्टडी की गई जिनमें से 200 व्यक्तियों में ऐसा दुर्लभ लक्षण दिखाई दिया है.
क्या बताया इस व्यक्ति ने
पॉडकास्ट ‘हाउ टू डू इट’ पर बोलते हुए इस मरीज ने बताया कि पिछले साल जुलाई में उसे कोरोना संक्रमण होने पर वह काफी बीमार हो गया
जब वह हॉस्पिटल से बाहर आया तो उसे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (नपुंसकता) हो गया जो कि कुछ उपचार के बाद पहले से बेहतर हो गया लेकिन मुझे अब एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है व्यक्ति ने बताया मेरा लिंग सिकुड़ गया है
कोरोना संक्रमित होने से पहले यह सामान्य से बड़ा था बहुत बड़ा भी नहीं लेकिन नॉर्मल से बड़ा था लेकिन अब यह लगभग डेढ़ इंच छोटा हो गया है और यह अब सामान्य से छोटा हो गया है
ऐसा वैस्कुलर सिस्टम के डैमेज होने के कारण प्रतीत हो रहा है और मेरे डॉक्टरों ने कहा है यह स्थाई रूप से रह सकता है
Penis Shrunk After Corona
संक्रमित व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट के रक्त प्रवाह तक पहुंच सकता है वायरस
अमेरिका के डॉक्टर एशली विंटर एमडी ने कहा है की इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (नपुंसकता) की वजह से आकार छोटा हो जाता है.
उन्होंने कहा इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में आप एक ऐसी अवस्था का सामना करते हैं जब प्राइवेट पार्ट खुद को स्ट्रेच्ड नहीं करता.
Penis Shrunk After Corona
दरअसल किसी व्यक्ति के उत्तेजित होने पर उसका दिमाग उसके प्राइवेट पार्ट की नसों को वहां खून का प्रवाह बढ़ाने का सिग्नल भेजता है लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो वह स्ट्रेच नहीं हो पाता और परिणाम स्वरूप प्राइवेट पार्ट छोटा रह जाता है.
कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट के रक्त प्रवाह तक पहुंच सकता है
डॉक्टर विंटर का कहना है कि यह एक दुर्लभ कोविड-19 है जो प्राइवेट पार्ट के रक्त प्रवाह को प्रभावित कर सकता है जो बाद में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का कारण बन सकता है
डॉक्टर ने एक यूरोलॉजिस्ट के अध्ययन का हवाला देते हुए बताया कि 2 पुरुष जो पूरी तरह से वायरस से उबर चुके थे उनके प्राइवेट पार्ट में वायरस के ट्रेसेस मिले जिससे उनकी प्राइवेट लाइफ प्रभावित हुई.
बाद में उन्हें इंप्लांट सर्जरी करानी पड़ी
Penis Shrunk After Corona