CrimeNationalUttarakhand

Pathankot-Bomb-Blast Accused Arrested Uttarakhand : पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के आरोप में उत्तराखंड से 4 व्यक्ति गिरफ्तार

Pathankot-Bomb-Blast Accused Arrested Uttarakhand

पंजाब में हुये बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के आरोप में उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फाॅर्स Special Task Force ने चार आरोपियों को उधम सिंह नगर के पंतनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जिनके तार खालिस्तान टाइगर फाॅर्स से जुड़ें बताये जा रहे हैं

*      पंजाब के नवांशहर,लुधियाना आदि में हुई थी बम ब्लास्ट की घटनायें
*      पंजाब बम ब्लास्ट का एक आरोपी सुखजीत रह रहा था उधम सिंह नगर
*      वाट्सएप्प कॉल के माध्यम से जुड़े थे खालिस्तान टाइगर फाॅर्स से तार
*     उत्तराखंड की एसटीएफ ने गिरफ्तार किये उधम सिंह नगर से 4 आरोपी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ 

देहरादून : Pathankot-Bomb-Blast Accused Arrested Uttarakhand

उधम सिंह नगर से हुये 4 व्यक्ति अरेस्ट

पंजाब के नवाशहर,पठानकोट और लुधियाना आदि में हुए आतंकी विस्फोट की घटनाओं के बारे में गोपनीय इनपुट मिलने पर उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने डीजीपी अशोक कुमार के मार्गदर्शन में काम किया.

जिस पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने कल उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के थाना पंतनगर क्षेत्र से 4 लोगों की गिरफ्तारी की है.

इन पर आरोप है कि इन लोगों के द्वारा पठानकोट नवाशहर,लुधियाना बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को उधम सिंह नगर में शरण दी जा रही थी.

पंजाब में हुई थी बम ब्लास्ट की घटनायें

गौरतलब है कि नवंबर 2021 में पंजाब के पठानकोट,नवाशहर और लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुई थी जिसमें पंजाब पुलिस के द्वारा पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख उत्तराखंड में शरण लिए हुए था. जिसकी गोपनीय सूचना उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स को मिली थी.

Pathankot-Bomb-Blast Accused Arrested Uttarakhand

इस सूचना पर काम करते हुए एसटीएफ की अलग-अलग टीमें पिछले 3 दिनों से लगातार कार्य कर रही थी.

सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने और गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के बाद शमशेर सिंह और शेरा और उसका भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी,अजमेर सिंह उर्फ लाडी तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों को गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए चारों लोगों में से शमशेर उर्फ़ शेरा के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गई है

फरार सुखजीत कर रहा था फोर्ड फिगो का इस्तेमाल

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल की जा रही फोर्ड फिगो कार को भी बरामद कर लिया गया है.

इस कार का उपयोग पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत और सुख को अपने घर में शरण देकर और लाने ले जाने के लिए किया जा रहा था.

Pathankot-Bomb-Blast Accused Arrested Uttarakhand

खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ें हैं तार

पकड़े गए चारों आरोपी कनाडा,ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया से इंटरनेट/व्हाट्सएप कॉल से जुड़े हुए थे इन्हीं कॉल के माध्यम से यह विदेशों से संचालित किए जा रहे थे.

फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ़ सुख के भी इंटरनेशनल कॉल्स के संपर्क में होने की पुष्टि हुई है.

पकड़े गए चारों व्यक्तियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ़ सुखी को अपने घर में शरण देने,मदद करने और साजिश के तहत Safe Hideout सेफ हाइडआउट पर भेजने की व्यवस्था कराने के अपराध के बारे में मुकदमा दर्ज किया गया है.

फरार आतंकी सुखप्रीत तथा पकड़े गए अन्य आरोपी कनाडा निवासी अर्श जो कि खालिस्तान टाइगर फोर्स KHALISTAN TIGER FORCE (KTF) से जुड़ा है उससे इंटरनेट और व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से संपर्क में थे.
इन लोगों के अर्श के द्वारा ही संचालित किए जाने की पुष्टि हुई है.
पकड़े गए आरोपियों से प्राप्त जानकारी को विभिन्न राष्ट्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस के साथ साझा किया जा रहा है और राष्ट्र हित को देखते हुए अन्य जानकारी गोपनीय रखी गई है
Pathankot-Bomb-Blast Accused Arrested Uttarakhand

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!