
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित “यूके तेज” न्यूज़ से
जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : परवादून स्कूल एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी का आज गठन किया गया
जिसमें सभी पदाधिकारियों ने विधिवत अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
आज आहूत की गयी बैठक में एसोसिएशन की नयी
कार्यकारिणी के गठन के साथ ही संगठन के विस्तार के लिए चर्चा की गयी।
जिसमें सर्वसम्मति से परवादून स्कूल एसोसिएशन के
अध्यक्ष—रामेश्वर प्रसाद लोधी,
उपाध्यक्ष—–बी पी उनियाल,
सचिव—-आशीष चमोली,
सहसचिव—–जसविंदर सिंह,
कोषाध्यक्ष—-सुशील बिजल्वाण,
लेखाकार—-मनीष वत्स
और कार्यकारिणी सदस्य गोपाल पाल को चुना गया।
उपरोक्त के अलावा बैठक में तेजिंदर सिंह,सीमा लोधी,रौनक सिंह,
अनुभव बहुगुणा,उत्तम रमोला,सुशील बिजल्वाण,
थम्मन थापा,ज्ञान सिंह पुंडीर,गौरव तिवारी आदि उपस्थित रहे।
आज की बैठक में यह स्कूल रहे शामिल :—
दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल,रानीपोखरी,रेनेसां द्रोण स्कूल,डोईवाला,रेडियंट पब्लिक स्कूल,डोईवाला,
होपवे पब्लिक स्कूल आदर्श नगर,जौलीग्रांट,दून पब्लिक स्कूल,भनियावाला,अहिल्याबाई होल्कर स्मृति विद्यालय ,प्रेमनगर,डोईवाला
माउंट लिट्रा जी स्कूल,भनियावाला,दून ब्राइटलैंड स्कूल,संगम चिल्ड्रंस एकेडमी,कान्हरवाला,भानियावाला
चार्ल्स वेन एकेडमी,भोगपुर
अमर बूंद एकेडमी,भानियावाला,द दून ग्रामर स्कूल,हिमालयन पब्लिक स्कूल,एस एन पब्लिक स्कूल,भनियावाला
द्रोणा चिल्ड्रन एकेडमी,नैंसी इंटरनेशनल स्कूल,डी आर एल मेमोरियल एकेडमी,सीएनएस हाई स्कूल कोटि अठूरवाला देहरादून