Dehradun

डोईवाला में “सब-रजिस्ट्रार” नियुक्त करने को बार एसोसिएशन ने डॉ निशंक से करी मांग

Parwadoon Bar Association raised the demand with former Union Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank for the appointment of sub-registrar for Doiwala.

देहरादून : परवादून बार एसोसिएशन ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को डोईवाला के लिये सब-रजिस्ट्रार की नियुक्ति एंव तहसील प्रांगण में अधिवक्ताओं के चैंबर के संबंध में ज्ञापन सौंपा है.

परवादून बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि डोईवाला में वर्ष 2014 में तहसील का निर्माण किया गया था इसके पश्चात तहसील डोईवाला में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कार्यरत हैं लेकिन अभी तक डोईवाला तहसील में सब रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं हुई है.

जिस कारण तहसील डोईवाला के स्थानीय निवासियों को रजिस्ट्री इत्यादि कार्यों के लिए देहरादून जाना पड़ता है

पूर्व में भी कई बार क्षेत्रवासी उप-निबंधक कार्यालय खुलवाने की मांग कर चुके हैं.

वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

उन्होंने कहा की 2018 से तहसील प्रांगण के निकट ही सिविल न्यायालय सुचारू रूप से चल रहा है.

सिविल न्यायालय में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को तहसील प्रांगण में चेंबर आवंटित है तथा नए तहसील भवन में भी अधिवक्ताओं को चेंबर हेतु भूमि आवंटित हो गई है.

किंतु तहसील भवन में प्रांगण से अधिवक्ताओं को अपने चेंबर खाली करने होंगे जिससे सिविल न्यायालय में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा की सिविल न्यायालय के नए भवन बनने तक अधिवक्ताओं के चेंबर भी सिविल न्यायालय के निकट होने चाहिए जिससे कि अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़ सके.

ज्ञापन देने वालों में परवादून बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी, उपाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, सह सचिव अशरफ अली, अधिवक्ता सुरेश भट्ट, मोहम्मद ज़ुबैर, साकिर हुसैन, महेश लोधी, विशाल अग्रवाल, रमन कुमार, रोहित बडोला, अमन कुमार, सुमित आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!