BollywoodCrimeNationalUttar PradeshUttarakhandWorld

पंजाबी गायक दलेर मेहंदी गिरफ्तार,हुयी 2 साल की सजा

युवा दिलो की धड़कन रहे पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को पंजाब पुलिस ने पटियाला सेशन कोर्ट से गिरफ्तार किया.

> पंजाबी गायक दलेर मेहंदी गिरफ्तार

> मानव तस्करी मामले में 2 साल की सजा

> 2003 का है केस,फैसला 19 साल बाद

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिय
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

पंजाब : पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी को पंजाब पुलिस ने मानव तस्करी मामले में कल गिरफ्तार किया है.

पंजाब की पटियाला सेशन कोर्ट ने मानव तस्करी “कबूतरबाजी” मामले में उनकी कैद की सजा को बरकरार रखा है.

इससे पहले पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सिंगर को 2 साल की कैद और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।

19 साल बाद आया फैसला

दलेर मेंहदी के खिलाफ पहली बार साल 2003 में बख्शीश सिंह नाम के एक आदमी ने केस दर्ज करवाया था.

उसने दलेर के ऊपर आरोप लगाया कि वह विदेश में शो के लिए जाते समय अवैध तरीके से 10 लोगों को अपने साथ अमेरिका ले गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि उनपर 30 से अधिक मामले मानव तस्करी से जुड़े हैं।

साल 2018 में पटियाला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें 2 साल की कैद और जुर्माने की सजा सुनाई थी।

कल गुरुवार को एडिशनल सेशन जज एचएस ग्रेवाल ने दिलेर की याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद दलेर को अरेस्ट कर लिया गया.

क्या है कबूतरबाजी

कबूतरबाजी का मतलब होता है लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने का धंधा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!